scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC 2020: जारी होने जा रहे हैं CBT 1 के एडमिट कार्ड, यहां रखें नज़र

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 04 दिसंबर 2020, 9:21 AM IST

रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों का लंबा इंतजार अब खत्‍म होने वाला है. बोर्ड 15 दिसंबर से परीक्षा आयोजित करने जा रहा है जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने हैं. एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा ि‍जिसे डाउनलोड करने का लिंक यहां उपलब्‍ध कराया जाएगा. इस संबंध में लगातार चल रही अपडेट्स के लिए हमारे सा‍थ बने रहें.

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates
7:46 PM (4 वर्ष पहले)

90 मिनट की होगी CBT 1  परीक्षा 

Posted by :- Raviraj Verma

CBT 1 ऑनलाइन परीक्षा 90 मिनट की होगी. परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही एक टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही एग्‍जाम सब्मिट हो जाएगा. उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी एक्‍स्‍ट्रा टाइम परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा. टाइम मैनेजमेंट के लिए उम्‍मीदवारों को टाइमर पर नज़र रखनी होगी.

7:12 PM (4 वर्ष पहले)

किसे देना होगा टाइप टेस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

सीनियर क्लर्क/टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट/टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क/टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क/टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्‍वालिफाई करना होगा. यह सिर्फ क्‍वालिफाइंग नेचर का टेस्‍ट होगा और टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त नंबर मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे.

6:52 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: अंडरग्रेजुएट्स के लिए हैं ये पद 

Posted by :- Raviraj Verma

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 10,628 रिक्‍त पद अंडर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए हैं. इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं.

5:46 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: एडमिट कार्ड पर मिलेंगी ये जानकारी 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले उसपर अपना एग्‍जाम सेंटर, टाइमिंग और शिफ्ट आदि की जानकारी चेक करें. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे एग्‍जाम से एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन भी कर लें ताकि एग्‍जाम के दिन समय पर पहुंच सकें. परीक्षा में क्‍या नियम लागू रहेंगे, क्‍या लेकर एग्जाम सेंटर पहुंचना है और क्‍या प्रतिबंधित होगा, ये सभी जानकारियां एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगी. 

Advertisement
5:08 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: संक्रमण रोकने के होंगे उपाय

Posted by :- Raviraj Verma

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को अपनी सीट छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सीटें उचित दूरी पर होंगी तथा छात्रों के बीच पर्याप्‍त दूरी रहेगी. उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के अनुसार, एक-एक कर बगैर भीड़ लगाए एग्‍जाम सेंटर से बाहर निकलेंगे. 

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: एग्‍जाम में लागू रहेंगे ये नियम 

Posted by :- Raviraj Verma

ऑनलाइन एग्‍जाम दिसंबर माह में आयोजित किया जा रहा है इसलिए कोरोना संक्रमण से जुड़ी सभी सावधानियां बरतना जरूरी होगा. ऑनलाइन परीक्षा अब सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को ध्‍यान में रखकर आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम सेंटर में छात्रों के बीच उचित दूरी होगी और छात्रों को एग्‍जाम के दौरान मास्‍क पहनना भी अनिवार्य होगा. अन्‍य सभी गाइडलाइंस एडमिट कार्ड पर ही मौजूद रहेंगी. 

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: कब से लंबित है परीक्षा 

Posted by :- Raviraj Verma

RRB NTPC भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 28 फरवरी, 2019 को जारी किया गया था. आवेदन की प्रक्रिया 01 मार्च से शुरू हुई और 31 मार्च तक जारी रही. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, परीक्षा के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे. इतनी बड़ी संख्‍या में आवेदन आने के कारण ही बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में इतना समय लग गया.

3:05 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: CBT 1 के बाद अगला स्‍टेप 

Posted by :- Raviraj Verma

CBT 1 परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जानी है. इस एग्‍जाम में पास होने वाले कैंडिडेट CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे. दोनों CBT में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पद के अनुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर  उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा. 

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: ऐसा होगा CBT 1 एग्‍जाम 

Posted by :- Raviraj Verma

CBT 1 एग्‍जाम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा. उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या फिर सवाल स्किप कर सकते हैं. उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख और हल कर पाएंगे. 20 मिनट का समय पूरा होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा.

Advertisement
2:00 PM (4 वर्ष पहले)

बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को दिया है सुझाव

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सुझाव दिया है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें. अनुचित साधनों का इस्‍तेमाल कर नौकरी दिलाने का वादा करने वालों से दूरी बनाकर रखें. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में वीडियो संदेश भी जारी किया है. उम्‍मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. 

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

रेलवे के अन्‍य एग्‍जाम्स की डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे बोर्ड पहले ही मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की डेट्स जारी कर चुका है. जिन उम्मीदवारों ने 2019 में जारी नोटिफिकेशन के आधार पर 1,665 रिक्तियों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एग्‍जाम डेट्स चेक कर सकते हैं. परीक्षा 15 दिसंबर 2020 से पूरे देश में शुरू होने जा रही है. 

यहां देखें नोटिस

6:17 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: इतने उम्‍मीदवार देंगे परीक्षा 

Posted by :- Raviraj Verma

बता दें कि लगभग 35 हजार पदों पर निकली भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया है. इन सभी कैंडिडेट्स के लिए एग्‍जाम 15 दिसंबर से शुरू होने हैं. बोर्ड कई दिनों तक और कई शिफ्टस में परीक्षा आयोजित करेगा क्‍योंकि परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्‍यान रखना भी जरूरी होगा.

5:32 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: कहां से देखें आधिकारिक जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें.

3:32 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: बोर्ड के पास है ये अधिकार

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के किसी भी स्‍टेप में यदि उम्‍मीदवार को कोई परेशानी होती है, किसी कैंडिडेट की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया में कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है. कोई भी विसंगति होने पर बोर्ड का फैसला ही आखिरी होगा. 

Advertisement
2:25 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: इन पदों पर की जाएगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. बता दें कि भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी जिसकी विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है. 

1:50 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी उम्‍मीदवार को ऑनलाइन एग्‍जाम का एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी जिसके बाद परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड करना होगा. यही एडमिट कार्ड एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री के लिए मान्‍य होगा.

12:52 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: कैसे मिलेगी एग्‍जाम सेंटर आदि की जानकारी 

Posted by :- Raviraj Verma

एग्‍जाम सेंटर, एग्‍जाम सिटी, शिफ्ट और टाइमिंग आदि की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे. एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं जिसका डायरेक्‍ट लिंक उम्‍मीदवारों को इसी पेज पर मिलेगा.

12:14 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: ऑनलाइन एडमिट कार्ड होंगे मान्‍य

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही एग्‍जाम सेंटर पर मान्‍य होगा तथा रेलवे बोर्ड किसी भी कैंडिडेट को डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. ऑनलाइन एडमिट कार्ड का ब्‍लैक एंड व्‍हाइट प्रिंट ही मान्‍य होगा. एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान होना भी जरूरी है.

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: इन पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर समेत कुल 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं. उम्‍मीदवार ग्रेजुएट अथवा 12वीं पास पदों पर चयनित किए जाएंगे. योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
10:45 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: रीजनल वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड 

Posted by :- Raviraj Verma

एडमिट कार्ड उम्‍मीदवार के रीजन के अनुसार संबंधित वेबसाइट पर जारी होंगे. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है-
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

10:25 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: कहां मिलेगी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इसकी जानकारी मिल जाएगी. उम्‍मीदवार अपनी नजर आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर भी बनाए रखें ताकि कोई भी नई घोषणा होने पर जानकारी मिल सके.

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020 LIVE: कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

RRB NTPC भर्ती के पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड इस सप्‍ताह जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधा‍रित ऑनलाइन परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होनी है जिसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है.

Advertisement
Advertisement