RRB NTPC 7th Phase Exam 2021 Date: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए 6ठे फेज़ के एग्जाम आज 08 अप्रैल को खत्म होने जा रहे हैं. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा अब तक नहीं हुई है, वे अब अगले यानी 7वें फेज में एग्जाम दे पाएंगे. छात्रों की संख्या को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा का आखिरी चरण हो सकता है. इस चरण में लगभग 15 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.
रेलवे जारी एग्जाम्स के खत्म होने से पहले अगले फेज का एग्जाम शेड्यूल जारी कर देता है. इससे पहले भी रेलवे ने 5वें या 6ठे फेज का एग्जाम शेड्यूल, पिछले फेज के एग्जाम खत्म होने से पहले जारी कर दिया था. चूंकि आज 6ठे फेज के एग्जाम का आखिरी दिन है, इसलिए यह संभव है कि आज शाम तक रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अगले फेज के एग्जाम का शेड्यूल तथा अन्य जानकारियां जारी करे.
7वें फेज के ऑनलाइन एग्जाम 12 अप्रैल से शुरू हो सकते हैं. बोर्ड इस फेज में अधिक से अधिक छात्रों का एग्जाम कराने का प्रयास करेगा. एग्जाम के शेड्यूल के साथ छात्रों के एग्जाम सिटी और सेंटर का लिंक भी जारी कर दिया जाएगा तथा उम्मीदवार अपना फ्री ट्रैवल पास भी डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे. जो छात्र कंटेनमेंट ज़ोन में हैं अथवा उनका एग्जाम सेंटर कंटेनमेंट ज़ोन में पड़ता है, उनके लिए परीक्षा की अलग सुविधा की जाएगी. कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें