RRB NTPC CBT 1 Admit Card, Exam Date 2020: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा CBT 1 28 दिसंबर से शुरू होगी जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले से जारी किए जाएंगे. सोशल मीडिया पर कुछ छात्रों ने तस्वीर शेयर कर जानकारी दी है कि एग्जाम एडमिट कार्ड की जानकारी बोर्ड ने रजिस्टर्ड ई-मेल आइडी पर जारी करनी शुरू कर दी है.
ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर छात्रों ने कहा कि चेन्नई रीजन की RRB ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईडी और पासवर्ड भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर अभी एग्जाम सेंटर, डेट या एडमिट कार्ड चेक करने का लिंक एक्टिव नहीं है, मगर दिए गए क्रेडेंशियल्स की मदद से उम्मीदवार आधिकारिक लिंक पर जाकर लॉगिन कर सकेंगे और अपने एग्जाम सेंटर की डेट और एडमिट कार्ड चेक कर सकेंगे.
किस-किस को यह mail आया है???
— Vinay Tiwari (@VinayTi29822876) December 16, 2020
लगता है RRB NTPC के एडमिट कार्ड आने लगे हैं..
जिनका mail नही आया है या open नही हो रहा है घबराए नही एक दो दिन में सबका होने लगेगा।#ntpc#ntpc_exam_date#ntpc_admit_card@kmrvivek14 @NitinSolankii @PiyushGoyal @AmitShahOffice pic.twitter.com/zn8ULh6cAi
नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के 35,208 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 1.26 करोड़ आवेदन रेलवे को मिले थे और भर्ती की प्रक्रिया मार्च 2019 के बाद अब आगे बढ़ रही है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस का ही भरोसा करें. एग्जाम सेंटर के मॉक लिंक के लिए वेबसाइट पर नज़र रखें तथा अपना रजिस्टर्ड ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर भी चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें