scorecardresearch
 

RRB NTPC CBT 1 2021 Exam Cancelled: बोर्ड ने एक एग्‍जाम सेंटर पर रद्द की परीक्षा, नई डेट्स होंगी जारी

RRB NTPC CBT 1 Exam 2021 Cancelled: जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम कैंसिल हुआ है, उन्‍हें बोर्ड ने 15 जनवरी को ही SMS तथा eMail के माध्‍यम से जानकारी दे दी है. इन सभी उम्‍मीदवारों को तीसरे फेज के एग्‍जाम्स में शामिल किया जाएगा और नए सेंटर्स पर परीक्षा ली जाएगी.

Advertisement
X
RRB NTPC CBT 1 Exam 2021
RRB NTPC CBT 1 Exam 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंटर कोड 8039 पर परीक्षा रद्द कर दी गई है
  • इस सेंटर पर 30 जनवरी तक सभी एग्‍जाम रद्द हैं

RRB NTPC CBT 1 Exam 2021 Cancelled: पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा का दूसरा फेज आज 16 जनवरी से शुरू हो गया. इससे पहले ही रेलवे ने नोटिस जारी कर राजकोट के एक एग्‍जाम सेंटर् पर परीक्षा रद्द कर दी. जारी नोटिस में रेलवे ने बताया कि तकनीकी कारणों से राजकोट शहर के  iON Digital Zone iDZ 2 Metoda (सेंटर कोड: 8039) की परीक्षा रद्द कर दी है. इस सेंटर पर, 16 जनवरी से 30 जनवरी तक के सभी एग्‍जाम रद्द रहेंगे और जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम इस सेंटर पर था उन्‍हें अब तीसरे फेज में एग्‍जाम के लिए बुलाया जाएगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

    जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम कैंसिल हुआ है, उन्‍हें बोर्ड ने 15 जनवरी को ही SMS तथा eMail के माध्‍यम से जानकारी दे दी है. इन सभी उम्‍मीदवारों को तीसरे फेज के एग्‍जाम्स में शामिल किया जाएगा और नए सेंटर्स पर परीक्षा ली जाएगी. एग्जाम रीशेड्यूल होने पर उम्‍मीदवारों को नई एग्‍जाम डेट और सेंटर की जानकारी भेज दी जाएगी.

    बोर्ड ने यह भी कहा है कि इस मामले में और सहायता पाने के लिए छात्र हेल्‍प डेस्‍क फैसिलिटी का लाभ उठाएं. कोई भी अपडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा. बता दें कि दूसरे फेज के एग्‍जाम 16 जनवरी से 30 जनवरी तक होने हैं जिसमें लगभग 27 लाख छात्र शामिल होने वाले हैं. बोर्ड अगले सप्‍ताह ही तीसरे फेज के एग्‍जाम डेट्स जारी करने वाला है. 

    Advertisement

    आधिकारिक सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

    Advertisement
    Advertisement