RRB NTPC CBT 1 Expected CutOff: रेलवे में NTPC भर्ती के लिए जारी CBT 1 परीक्षा का पहला फेज 13 जनवरी को पूरा हो गया. लगभग 22 लाख छात्रों ने पहले फेज में ऑनलाइन परीक्षा दी और अब दूसरा फेज 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने बताया कि पेपर का लेवल मॉडरेट रहा है.
कुछ छात्रों ने मैथमेटिक्स के सेक्शन को ट्रिकी बताया मगर ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल मॉडरेट ही माना. 100 नंबर के पहले पेपर में वे ही उम्मीदवार क्वालीफाई होंगे जो कट-ऑफ स्कोर कर पाएंगे. परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल के अलावा इस बार कट-ऑफ इस बात पर भी निर्भर करेगा कि कितने पदों पर भर्ती की जानी है और कितने उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की GS की टीचर श्रद्धा श्रीवास्तव ने बताया कि पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था और 60 से 70 सवाल आसानी से अटेम्प्ट किए जा सकते थे. GS के सवाल भी ज्यादा घुमाकर नहीं पूछे गए और यही सेक्शन सबसे कम टाइम टेकिंग था. छात्रों का फीडबैक भी यही था कि केवल मैथ्स का सेक्शन थोड़ा टाइम टेकिंग था मगर कैल्कुलेशंस आसान थी. कुल मिलाकर पेपर सिंपल से मॉडरेट लेवल का था और बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा दे रहे हैं इसलिए कट-ऑफ स्कोर हाई रहने की ही उम्मीद है.
एक कोचिंग सेंटर की रीजनिंग की टीचर आकांक्षा यादव ने भी यह माना की पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था इसलिए कट-ऑफ स्कोर ज्यादा रह सकता है. कुल 100 नंबर में से 75-78 का स्कोर सेफ माना जा सकता है. कट-ऑफ 70-72 से अधिक रहने की ही उम्मीद है.
बता दें कि अलग अलग दिन और शिफ्ट में हो रही परीक्षाओं के लिए बोर्ड नॉर्मलाइज़ेशन फॉर्मूला का इस्तेमाल होगा. दूसरे फेज के एग्जाम में 27 लाख उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं जिन्हें अपनी तैयारी इन्ही बातों को ध्यान में रखकर करनी चाहिए.