RRB NTPC CBT 1 Result, Answer Key 2021 @rrbcdg.gov.in: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा CBT 1 का छठा फेज़ 08 अप्रैल को खत्म हो चुका है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 28 दिसंबर 2020 से 08 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अब अपने एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि बोर्ड पहले एक प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा जिसके बाद रिजल्ट रिलीज़ होंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा. रिजल्ट फाइनल आंसर की पर ही आधारित होगा. जो उम्मीदवार पहले चरण की CBT 1 परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, वे CBT 2 मे उपस्थित होने के पात्र होंगे. CBT 2 भी ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी जिसके पास होने के बाद उम्मीदवार स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट में शामिल होंगे. आखिर में मेडिकल में पास होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और चयनित उम्मीदवार नौकरी पर रखे जाएंगे.
वे सभी उम्मीदवार जो दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक आयोजित की गई परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें बता दें कि अभी तक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एग्जाम रिजल्ट या आंसर की के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर इसके संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी. मौजूदा कोरोना की स्थिति को देखते हुए अभी आंसर की रिलीज होना संभव नहीं लगता. जल्द ही बोर्ड इसके संबंध में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा करेगा. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें