RRB NTPC CBT 1 Result, Answer Key 2021: रेलवे में NTPC पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा पूरी हो गई हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट और आंसर की का इंतजार है. जो उम्मीदवार पहले चरण के एग्जाम में क्वॉलिफाई होंगे वे ही CBT 2 एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) बहुत बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को पहले चरण के बाद के लिए डिस्क्वॉलिफाई कर देगा.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1 करोड़ से अधिक थी जिसके लिए परीक्षा का पहला चरण 7 फेज़ में आयोजित किया गया था. लगभग 35 हजार पदों पर ही भर्ती की जानी है इसलिए बोर्ड कई लाख उम्मीदवारों की छंटनी पहले चरण के बाद ही कर देगा. RRB NTPC CBT 1 परीक्षाएं दिसंबर 2020 से शुरू हुई थीं और 31 जुलाई 2021 को खत्म हुई हैं.
बोर्ड अब जल्द ही परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी करने वाला है. उम्मीदवारों को इसपर आपत्ति दर्ज करने का भी मौका मिलेगा जिसके बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे. बोर्ड अगस्त के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट और आंसर की जारी कर सकता है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. कोई भी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी. रिजल्ट, आंसर की चेक करने के लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही लाइव होंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें