RRB NTPC, Group D 2022 Latest Update: रेलवे में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है. साल 2019 में निकली NTPC और Group D भर्ती पर अभी भी संशय बरकरार है. NTPC के पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा और Group D की टियर 1 परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देशभर में छात्रों ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) और रेलवे मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किए. इसके बाद बोर्ड ने छात्रों की मांगों पर विचार करने के लिए भर्तियों पर विराम लगा दिया था.
बोर्ड ने सभी छात्रों और शिक्षकों से इस मामले पर सुझाव भी मांगे हैं, जिसके बाद आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. बोर्ड ने एक कमेटी का भी गठन किया है जो इन सुझावों पर विचार कर कोई फैसला लेगी. कमेटी अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को 4 मार्च को सौंपेगी. इसके बाद आगे की भर्ती और जारी रिजल्ट पर फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि बोर्ड RRB NTPC CBT 1 के संशोधित रिजल्ट जारी कर सकता है. इसके तहत लगभग 5 लाख और उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए क्वालिफाई किया जा सकता है. बोर्ड ने Group D भर्ती के लिए भी नया नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके तहत CBT 1 और 2 के माध्यम से भर्ती करने का फैसला किया गया था. छात्रों ने इसपर भी आपत्ति दर्ज की थी इसलिए संभव है कि बोर्ड Group D भर्ती के लिए भी नया नोटिफिकेशन जारी करे.
जनवरी 2022 में हुए विवाद के बाद रेलवे मंत्रालय और भर्ती बोर्ड ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. बोर्ड कोई भी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी करेगा. संभव है कि इसी सप्ताह बोर्ड का फैसला उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिया जाएगा. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बने रहें.