rrbcdg.gov.in, RRB NTPC CBT 2 Exam Date 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के लिए सीबीटी 2 की डेट्स जारी कर दी हैं. पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर NTPC CBT 2 का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा 09 और 10 मई को आयोजित की जाएगी.
कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) में पे-लेवल 4 और 6 के तहत क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 09 और 10 मई को आयोजित की जाएगी. जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि पे-लेवल 2,3 और 5 के लिए एग्जाम का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. RRB NTPC CBT 1 Revised Result के आधार पर क्वालिफाई हुए उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे.
जारी नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवार किसी भी ताजा अपडेट के लिए केवल आधिकारिक रीजनल रेलवे वेबसाइट्स पर दी गई जानकारी ही चेक करें. किसी भी अनाधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर उम्मीदवार कतई भरोसा न करें. एग्जाम के एडमिट कार्ड की डेट के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. संभव है कि परीक्षा से कुछ समय पहले एग्जाम के एडमिट कार्ड के संबंध में जानकारी रिलीज़ कर दी जाएगी.
रेलवे बोर्ड ने दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक NTPC CBT 1 का आयोजन किया था. एग्जाम 7 फेज़ में आयोजित किए गए थे जिसके रिजल्ट 14 और 15 जनवरी 2022 को जारी किए गए. एग्जाम रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के विरोध के बाद बोर्ड ने रिवाइज्ड रिजल्ट 30 मार्च को जारी किया जिसमें अधिक संख्या में उम्मीदवारों का चयन CBT 2 के लिए किया गया. रिवाइज्ड रिजल्ट के आधार पर ही आगे की चयन प्रक्रिया जारी रहेगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें