RRB NTPC, Group D CBT 1 Exam 2021 Date: रेलवे में NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा CBT 1 का 7वां फेज़ जल्द शुरू होने वाला है. परीक्षा के पहले 6 फेज़ अप्रैल माह तक आयोजित किए जा चुके हैं जिसके बाद कोरोना महमारी के खतरे को देखते हुए परीक्षाओं पर ब्रेक लगाना पड़ गया था. RRB NTPC CBT 1 परीक्षाएं दिसंबर 2020 से जारी हैं और कई चरणों में आयोजित की जा रही हैं.
रेलवे बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में जानकारी दी थी कि अधिकांश राज्यों में लागू लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं रोकनी पड़ी हैं और लॉकडाउन में ढील मिलने पर परीक्षाएं दोबारा शुरू होंगी. दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके चलते यह संभव है कि रेलवे की परीक्षाएं भी जल्द शुरू होंगी. परीक्षाएं शुरू होने से पर्याप्त समय पहले इसकी आधिकारिक जानकारी जारी कर दी जाएगी.
NTPC भर्ती परीक्षाएं पूरी होने के बाद RRC Group D CBT 1 एग्जाम शुरू होंगे. यह एग्जाम भी कई फेज़ में आयोजित किए जाएंगे. इस परीक्षा के लिए भी 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है. उम्मीदवारों को परीक्षा की डेट और सिटी की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी. एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे अगले फेज़ की एग्जाम डेट्स की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी करेगा. किसी भी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें