परीक्षाओं के समय, सेंटर, एडमिट कार्ड, रिजल्ट जैसी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें. कोई भी आधिकारिक जानकारी रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर, अथवा रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी. किसी भी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर कतई भरोसा न करें.
ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान पूरे समय मास्क पहनकर रहना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है. छात्र अपने साथ पारदर्शी बोतल में पानी लेकर जा सकते हैं तथा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है.
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सब्जेक्ट में एनोलॉजी, वर्णमाला और सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, रिलेशनशिप, सिल्लोजिस्म, पैरा जम्ब्लिंग, वेन डाइग्राम, डेटा इंटरप्रिटेशन, निष्कर्ष और निर्णय, समानताएं और भेद, डिस्क्रिप्टिव लॉजिक, क्लासिफिकेशन, दिशा- निर्देश और वक्तव्य- तर्क महत्वपूर्ण टॉपिक्स हैं.
ऑनलाइन CBT 1 एग्जाम में उम्मीदवारों को उनकी स्क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा. उम्मीदवार इस सवाल का जवाब दे सकते हैं या इसे छोड़कर दूसरे सवाल पर जा सकते हैं. इसके अलावा एक बार में एक सब्जेक्ट के सवाल ही अटेम्प्ट कर सकेंगे. समय पूरा होते ही पेपर अपने पास सब्मिट हो जाएगा.
उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. यदि किसी उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है तो घबराएं नहीं, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर RRB द्वारा भेजा गया मैसेज सर्च करें. रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उम्मीदवार लॉगिन कर सकेंगे और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि बोर्ड की तरफ से किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जा रहा है. उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. किसी भी उम्मीदवार को बगैर वैध एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ होना भी जरूरी है.
RRB NTPC CBT 1 एग्जाम 15 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है. अलग अलग राज्यों के छात्रों को अपनी भाषा में परीक्षा देने की सुविधा है. ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नपत्र हिंदी, असमिया, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, उर्दू, तमिल, आदि भाषाओं में पूछा जा रहा है.
रेलवे ने मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड, NTPC तथा ग्रुप D भर्ती के लिए एग्जाम की जानकारी दिसंबर 2020 में जारी की थी. अभी RRB NTPC CBT 1 परीक्षा जारी हैं जो अप्रैल 2021 तक जारी रहेंगी. परीक्षा का 5वां फेज़ जारी है और 6ठे फेज का शेड्यूल जारी होने वाला है. इसके बाद अंत में ग्रुप D भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम शुरू होंगे. हर ताजा अपडेट आपको AajTak एजुकेशन पर मिलेगी.
एप्लिकेशन फीस वापसी के लिए बैंक डिटेल्स अपलोड करने का मौका खत्म हो गया है. रेलवे ने मिनिस्टीरिएल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के लिए बैंक डिटेल्स करेक्शन का लिंक जारी किया था जिसकी अवधि 17 मार्च शाम 5 बजे तक थी. रेलवे अब दर्ज बैंक खातों में एप्लिकेशन फीस रीफंड करेगा. जल्द ही NTPC और Group D भर्ती के लिए भी एप्लिकेशन फीस रीफंड का प्रोसेस शुरू होगा.
फ्री ट्रैवल पास का लाभ केवल वे उम्मीदवार उठा सकेंगे जो आरक्षित कैटेगरी से हैं तथा उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है. ध्यान रहे कि पास का उपयोग केवल एग्जाम देने के लिए यात्रा करने के लिए किया जा सकता है. यदि कोई उम्मीदवार पास का उपयोग किसी अन्य यात्रा के लिए करते हैं तो उनके खिलाफ निर्धारित कार्यवाही की जाएगी.
रेलवे ने आवेदन करते समय उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास की सुविधा दी थी. इस पास की मदद से कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर तक आने-जाने के लिए रेलवे की फ्री यात्रा कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आरक्षित कैटेगरी से हैं तथा उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है, वे एडमिट कार्ड के साथ ही अपना फ्री ट्रैवल पास भी डाउनलोड कर सकेंगे. पास का उपयोग कर उम्मीदवार रेलवे की मुफ्त यात्रा कर सकेंगे.
उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर मिलेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम से 4 दिन पहले लाइव होगा. कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे.
रेलवे में 5वें फेज में कुछ उम्मीदवारों का एग्जाम विधानसभा चुनावों के चलते रद्द कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स का एग्जाम रद्द किया गया है, उन्हें इस संबंध में जानकारी जारी कर दी गई है तथा उनका एग्जाम अब अगले फेज में होगा. कैंडिडेट्स को उनके नये एग्जाम शेड्यूल की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर जारी कर दी जाएगी. छठे फेज के एग्जाम अप्रैल में शुरू हो सकते हैं.
जारी परीक्षाओं में यह देखा गया है कि छात्र देरी से एग्जाम सेंटर पहुंचने के कारण एग्जाम से बाहर हो गए हैं. थर्मल स्कैनिंग और अन्य सुरक्षा जांच के लिए छात्रों को रिपोर्टिंग टाइम पर ही सेंटर पर पहुंचना होगा. देरी से पहुंचने पर उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पर मिलेगी.
ऑनलाइन CBT 1 एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के एक-चौथाई नंबर काटे जाएंगे. पहले चरण की परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार CBT 2 के लिए शामिल हो सकेंगे. पहले चरण के एग्जाम रिजल्ट सभी परीक्षाएं खत्म होने के बाद जारी होंगे.
NTPC भर्ती परीक्षा के 5वें फेज के एग्जाम जारी हैं. एग्जाम 27 मार्च तक जारी रहेंगे तथा इसके बाद 6ठे फेज़ के एग्जाम शुरू होंगे. अगले फेज का एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट rrbcgd.gov.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद बैंक डिटेल्स करेक्शन लिंक पर जाकर अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे कि- अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम, IFSC कोड तथा अन्य जानकारी दर्ज करनी होंगी. रेलवे बोर्ड उम्मीदवारों के बैंक अकाउंट में रीफंड का अमाउंट भेज देगा. मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड भर्ती के लिए बैंक डिटेल्स करेक्शन का लिंक अभी लाइव है.
जैसा कि आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया था, उम्मीदवारों की निर्धारित एप्लिकेशन फीस रेलवे वापस लौटाएगा. अभी रेलवे ने मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क लौटाने का लिंक जारी किया है, जिसके बाद ग्रुप D और NTPC भर्ती के लिए भी एप्लिकेशन फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी.
रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा का पांचवा फेज़ जारी है. लगभग 19 लाख उम्मीदवार इस फेज में परीक्षा देने वाले हैं. इसके बाद छठें फेज के एग्जाम मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकते हैं जिसकी डेट्स अभी जारी नहीं की गई हैं. परीक्षा के डेट्स 10 दिन पहले ही जारी कर दी जाएंगी.