RRB NTPC, Group D Exam 2021 Date: रेलवे में NTPC तथा ग्रुप D पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षाओं पर अभी ब्रेक लगा हुआ है. रेलवे बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद दिसंबर 2020 से परीक्षाएं शुरू की थीं मगर अप्रैल 2021 के बाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के बाद से ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं पर ब्रेक लग गया.
बता दें कि NTPC CBT 1 परीक्षा के 6 फेज़ पूरे हो चुके हैं और अब बोर्ड 7वें फेज के एग्जाम आयोजित करने की तैयारी में हैं. NTPC पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद RRC Group D की ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू होंगे. पहले तय शेड्यूल के अनुसार, Group D एग्जाम जुन से शुरू होने थे, मगर सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित हो गई हैं.
दोनो ही भर्तियों के लिए 1-1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है इसलिए परीक्षाएं कई फेज़ में आयोजित की जाएंगी. भर्ती परीक्षाओं के संबंध में आखिरी अपडेट 31 मई को जारी किया गया था. बोर्ड ने जानकारी दी थी कि परीक्षाएं महामारी को देखते हुए स्थगित की जा रही हैं और स्थिति में सुधार आने के बाद परीक्षाएं फिर शुरू होंगी.
अधिकांश राज्यों में शुरू हो रहे अनलॉक को देखते हुए यह संभव है कि ऑनलाइन परीक्षा जुलाई में शुरू होंगी. एग्जाम डेट और सिटी की जानकारी पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर एग्जाम से जुड़ी जानकारी दे दी जाएगी. कोई भी अन्य अपडेट पाने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.