scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Result 2021 Declared: आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 का रिजल्‍ट जारी, देखें रीजन वाइस मेरिट लिस्‍ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 जनवरी 2022, 3:27 PM IST

RRB NTPC CBT-1 2021 Result Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आरआरबी ने पटना, रांची, मुजफ्फरपुर, बिलासपुर, सिलीगुड़ी, भुवनेशवर, अजमेर, चेन्नई समेत कई रीजन के रिजल्‍ट जारी किए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने रीजनल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि RRB NTPC परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक 7 चरणों में आयोजित की गई थी. 

RRB NTPC Result 2021 Declared: RRB NTPC Result 2021 Declared:

RRB NTPC Result 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी सीबीटी1 परीक्षा (RRB NTPC CBT 1) के कई रीजन का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार CBT 1 में शामिल हुए हैं, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं.  

इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे में एनटीपीसी की कुल 35281 रिक्तियां भरी जानी है, जिसके लिए 1 करोड़ से अधिक आवेदकों ने परीक्षा दी थी.

RRB NTPC Result 2022 Declared: Check Direct Link

1:39 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result Declared: बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को दिया है सुझाव

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सुझाव दिया है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें. अनुचित साधनों का इस्‍तेमाल कर नौकरी दिलाने का वादा करने वालों से दूरी बनाकर रखें. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में वीडियो संदेश भी जारी किया है. उम्‍मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. 

12:40 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result Declared: कहां चेक करें सभी रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. आधिकारिक रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

12:13 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Result: भर्ती से जुड़ी अन्‍य जानकारियां

Posted by :- Raviraj Verma

CBT 1 में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार अब CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे. अगले राउंड के एग्‍जाम की जानकारी वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है. इस भर्ती से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां पाने के लिए यहां विजिट करें.

11:42 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022 LIVE: ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

ग्रेजुएट लेवल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड्स, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कॉमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. योग्‍यता के अनुसार पदों का पूरा विवरण नोटिफिकेशन में मौजूद है.

Advertisement
10:58 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC LIVE: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: आधिकारिक रीजनल रेलवे वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर pdf लिंक खुल जाएगा.
स्‍टेप 4: जारी रिजल्‍ट में अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें.

10:38 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC LIVE: इन पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर समेत कुल 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं. उम्‍मीदवार ग्रेजुएट अथवा 12वीं पास पदों पर चयनित किए जाएंगे. योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा.

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC LIVE: किसे देना होगा टाइप टेस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

सीनियर क्लर्क/टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट/टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क/टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क/टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्‍वालिफाई करना होगा. यह सिर्फ क्‍वालिफाइंग नेचर का टेस्‍ट होगा और टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त नंबर मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे.

10:03 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2022 LIVE: इतने स्‍टेप की होगी चयन प्रक्रिया

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहले CBT 1 तथा CBT 2 ऑनलाइन एग्‍जाम होंगे जिसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार आगे जाएंगे. इसके बाद पद के अनुसार स्किल टेस्‍ट या टाइप टेस्‍ट होगा. इसे क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरेंगे और अंत में चयन पाने के पात्र होंगे.

9:48 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022 LIVE: ये होगा पदानुसार वेतनमान 

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्‍मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. 
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- 
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- 
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

Advertisement
9:25 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022 LIVE: लंबे इंतजार के बाद मिली राहत

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किया गया था जिसके बाद से ही ऑनलाइन परीक्षा अटकी हुई थी. लंबे इंतजार के बाद दिसंबर 2020 में पहले चरण की परीक्षाएं शुरू हो पाईं. अधिक संख्‍या में उम्‍मीदवारों के चलते बोर्ड ने कई फेज़ में एग्‍जाम आयोजित किए. 5 फेज़ के एग्‍जाम होने के बाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर में परीक्षाएं फिर अटक गईं. इसके बाद एग्‍जाम फिर शुरू हुए और जुलाई 2021 में खत्‍म हुए. 
 

8:05 AM (3 वर्ष पहले)
7:48 AM (3 वर्ष पहले)

How to Check RRB NTPC Result 2021: रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Sana Zaidi

> आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट या रीजनल वेबसाइट्स पर जाएं.
> होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
> स्क्रीन पर सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की PDF खुलेगी. 
> ctrl+f टाइप करके अपना रोल नंबर सर्च करें.
> वेबसाइट पर लॉग-इन डिटेल्स से स्कोरकार्ड चेक करें.

7:33 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result Out: पटना-मुंबई-अजमेर रीजन के परिणाम भी घोषित

Posted by :- Sana Zaidi

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स परनॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) भर्ती के पहले चरण यानी सीबीटी-1 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो उम्मीवार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड (RRB) ने चेन्नई, मुजफ्फरपुर, सिलीगुड़ी, बिलासपुर, भुवनेश्वर, अजमेर, पटना और मुंबई रीजन के नतीजे जारी किए हैं.

7:15 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2019: कितने पदों पर होगी भर्ती

Posted by :- Sana Zaidi

इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे में एनटीपीसी की कुल 35281 रिक्तियां भरी जानी हैं, जिसके लिए 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी.

Advertisement
6:37 AM (3 वर्ष पहले)

आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

RRB NTPC Result 2022 Declared: RRB NTPC Result 2022 Declared: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट जारी, हर जोन के नतीजे यहां देखें

4:43 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC result 2019: स्कोरकार्ड पर दर्ज हैं ये जानकारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड डाउनलोड करना होगा. स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों की ये जानकारी भी दर्ज है. 

Candidate name 
Normalised scores
Qualifying status
Subject-wise marks secured 
Registration number
Overall marks

3:42 AM (3 वर्ष पहले)

फरवरी 2022 में होगी CBT 2 की परीक्षा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक RRB NTPC CBT 1 परीक्षा 7 चरणों में आयोजित की गई थी. RRB NTPC CBT 1 परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. बोर्ड CBT 1 में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए CBT 2 का आयोजन फरवरी 2022 में करेगा.

2:14 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2021: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे रिजल्ट 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले उम्मीदवार मुजफ्फरपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrbmuzaffarpur.gov.in पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा. 
स्टेप 4: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट का बटन दबाएं. 
स्टेप 5: उम्मीदवारों की स्क्रीन पर उनका रिजल्ट होगा. इसे डाउनलोड कर लें.

12:22 AM (3 वर्ष पहले)

सिलीगुड़ी रीजन का कट ऑफ जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सिलीगुड़ी रीजन में पोस्ट मास्टर का कट ऑफ जनरल के लिए 79.70423 है. जबकि एससी के लिए 69.76048, एसटी के लिए 60.6759 और ओबीसी के लिए 73.73972 और ई डब्ल्यू एस कोटे पर 69.59882 है. 

Advertisement
11:44 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT-1 रिजल्ट जारी, अब आगे क्या?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जिन उम्मीदवारों ने CBT-1 परीक्षा में क्वालीफाई किया है, वे अब CBT 2 एग्जाम देंगे. इस एग्जाम में 90 मिनट में 120 सवालों का जवाब देना होगा. पेपर तीन सेक्शन में होगा. जीए, मैथ, और जीआई एंड रीजनिंग. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी.  

10:57 PM (3 वर्ष पहले)

रीजन के मुताबिक, ऐसे देखें रिजल्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

RRB ने रीजन के हिसाब से रिजल्ट जारी किए हैं. यहां रीजन के हिसाब से अपने रिजल्ट देख सकते हैं.

RRB गुवाहाटी – rrbguwahati.gov.im

RRB जम्मू – rrbjammu.nic.in

RRB कोलकाता – rrbkolkata.gov.in

RRB मालदा- rrbmalda.gov.in

RRB मुंबई – rrbmumbai.gov.in

RRB मुजफ्फरपुर – rrbmuzaffarpur.gov.in

RRB पटना– rrbpatna.gov.in

RRB रांची– rrbranchi.gov.in

RRB सिकंदराबाद – rrbsecunderabad.nic.in 

RRB अहमदाबाद – rrbahmedabad.gov.in 

RRB अजमेर – rrbajmer.gov.in

RRB इलाहाबाद – rrbald.gov.in

RRB बेंगलुरु – rrbbnc.gov.in

RRB भोपाल – rrbbpl.nic.in

RRB भुवनेश्वर – rrbbbs.gov.in

RRB बिलासपुर – rrbbilaspur.gov.in

RRB चंडीगढ़ – rrbcdg.gov.in

RRB चेन्नई – rrbchennai.gov.in

RRB गोरखपुर– rrbguwahati.gov.in

RRB सिलीगुड़ी– rrbsiliguri.org 

RRB तिरुअनंतपुरम – rrbthiruvananthapuram.gov.in
 

10:20 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1: भुवनेश्वर रीजन का रिजल्ट जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

RRB ने  भुवनेश्वर रीजन का NTPC रिजल्ट और कट ऑफ जारी कर दिया है. उम्मीदवार rrbbbs.gov.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 
 

9:52 PM (3 वर्ष पहले)
9:34 PM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
9:30 PM (3 वर्ष पहले)

RRB-NTPC Result Latest Updates: क्या सभी रीजन के रिजल्ट हुए जारी?

Posted by :- Sana Zaidi

रेलवे भर्ती बोर्ड के विज्ञापन संख्या CEN 01/2019 के तहत एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित की गई थी. जिन कैंडिडेट्स को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनके रोल नंबर दिए जा रहे हैं. हालांकि, अभी सभी रीजन की आरआरबी की वेबसाइट्स पर रिजल्ट अपलोड नहीं गया है. 

9:10 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Bilaspur Result Direct Link: यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Sana Zaidi

RRB NTPC Bilaspur Result Declared: बिलासपुर रीजन के रिजल्‍ट जारी, यहां करें डाउनलोड
 

9:06 PM (3 वर्ष पहले)

RRB-NTPC Si Liguri 

Posted by :- Sana Zaidi

RRB-NTPC Si Liguri 

9:01 PM (3 वर्ष पहले)

RRB-NTPC Bangalore Result: यहां देखें रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi

आरआरबी के रिजल्ट के साथ ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए RRB NTPC 2021 स्कोरकार्ड भी जारी किए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
8:58 PM (3 वर्ष पहले)

RRB-NTPC Bangalore Result

Posted by :- Sana Zaidi
ntpc result sarkari result
8:56 PM (3 वर्ष पहले)

RRB-NTPC Bilaspur Result: बिलासपुर रीजल का रिजल्ट भी घोषित

Posted by :- Sana Zaidi

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट जारी कर दिया है, रीजन वाइज रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिलासपुर का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

RRB-NTPC Bilaspur Result

 

8:51 PM (3 वर्ष पहले)
8:44 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result Declared LIVE: 7 फेज़ में आयोजित की गई थी परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक 7 फेज़ में आयोजित की गई है. उम्‍मीदवारों की आंसर की और रिस्‍पांस शीट 16 से 23 अगस्त 2021 तक उपलब्‍ध कराई जा चुकी है.

8:39 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2021 Result Declared: लंबा हुआ है उम्‍मीदवारों का इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किया गया था जिसके बाद से ही ऑनलाइन परीक्षा अटकी हुई थी. लंबे इंतजार के बाद दिसंबर 2020 में पहले चरण की परीक्षाएं शुरू हो पाईं. अधिक संख्‍या में उम्‍मीदवारों के चलते बोर्ड ने कई फेज़ में एग्‍जाम आयोजित किए. 5 फेज़ के एग्‍जाम होने के बाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर में परीक्षाएं फिर अटक गईं. इसके बाद एग्‍जाम फिर शुरू हुए और जुलाई 2021 में खत्‍म हुए. 

Advertisement
8:27 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result Declared: ये है रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

8:24 PM (3 वर्ष पहले)

Muzaffarpur result Cutoff list

Posted by :- Sana Zaidi

Muzaffarpur NTPC Level2 CutOff 14Jan2022 (2) 

8:22 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result Declared: मुजफ्फरपुर रीजन का रिजल्ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

(RRB) ने एनटीपीसी सीबीटी1 परीक्षा (RRB NTPC CBT 1) के मुजफ्फरपुर रीजन का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कुल 301 उम्‍मीदवार पास हुए हैं.

7:52 PM (3 वर्ष पहले)

RRB-NTPC Result declared: मुजफ्फरपुर रीजन का रिजल्ट जारी

Posted by :- Sana Zaidi

RRB-NTPC Muzaffarpur Result

7:49 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Result: मुजफ्फरपुर रीजन का रिजल्ट जारी

Posted by :- Siddharth Rai

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने मुजफ्फरपुर रीजन का रिजल्ट जारी कर दिया है. लिस्ट के मुताबिक 301 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 

Advertisement
7:31 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2021 scorecard भी जारी हो सकते हैं

Posted by :- Siddharth Rai

रिजल्ट के साथ ही बोर्ड शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए RRB NTPC 2021 scorecard भी जारी कर सकता है. RRB एनटीपीसी परीक्षा में 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. 

6:55 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Result: कल जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Siddharth Rai

रिजल्‍ट शनिवार 15 जनवरी को जारी करने जा रहा है. जो उम्‍मीदवार CBT 1 में शामिल हुए हैं, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement