RRB NTPC, Group D 2022 Latest Update: रेल मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि जारी RRB NTPC और RRC Group D भर्ती के लिए रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेंड अप्रेंटिस को वरीयता दी जाएगी. इन उम्मीदवारों को नियुक्ति में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने और चिकित्सा मानकों को पूरा करने पर, अन्य उम्मीदवारों पर वरीयता दी जाएगी.
रेलवे का कहना है कि बिना भर्ती प्रक्रिया के रेलवे में नियुक्ति के लिए अप्रेंटिस की मांग स्वीकार्य नहीं है. मांग संवैधानिक प्रावधानों और सार्वजनिक रोजगार के मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का उल्लंघन करती है. ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को वरीयता देकर रिक्तियां भरी जाएंगी.
Apprentices trained in railway establishments are given preference in appointment over others, subject to obtaining minimum qualifying marks and meeting and medical standards.https://t.co/yiWRmv4ZSd pic.twitter.com/9ofIbB28i2
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 30, 2022
बता दें कि हाल ही में जारी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के बढ़ते विरोध के चलते रेलवे ने आगे की भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है और रिजल्ट पर पुर्नविचार का फैसला किया है. बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया है जो जारी रिजल्ट पर पुर्नविचार कर रही है. इस दौरान छात्रों से भी इस विषय पर सुझाव और शिकायतें मांगी गई हैं. कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की भर्ती पर कोई निर्णय लिया जाएगा.