scorecardresearch
 

RRB NTPC Stage 2 CBT Exam 2017: rrbbpl.nic.in पर चेक करें रिजल्‍ट

RRB NTPC Stage 2 CBT Exam 2017 का रिजल्ट आ चुका है. यहां चेक करें.

Advertisement
X
RRB NTPC Stage 2 CBT Exam 2017
RRB NTPC Stage 2 CBT Exam 2017

Railway Recruitment Board (RRB) ने नोटिफिकेशन जारी करते RRB NTPC Stage 2 CBT Exam 2017 का रिजल्ट अनाउंस कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, RRB NTPC stage 1 exam में करीब 54 लाख उम्मीदवार ने ये एग्जाम दिया था.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://rrbbpl.nic.in पर जाएं.

Uttarakhand Board class 12 result: 26 मई को होगा जारी

Advertisement

- रिजल्ट टेब पर क्लिक करें.

- ID और पासवर्ड डालें.

Bihar12th board result: इन तीन दिनों में आ सकता है रिजल्ट

- क्लिक करें.

- रिजल्ट दिखने लगेगा.

- अब प्रिंटआउट निकाल लें.

RRB रिपोर्ट के मुताबिक, 54 लाख उम्मीदवारों में से 2, 73,780 लाख उम्मीदवारों ने Stage 2 examination पास किया है.

 

Advertisement
Advertisement