RRB Recruitment Exam 2020: रेलवे में बंपर भर्ती, आज से शुरू CBT परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान
रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) के तहत आज यानी 15 दिसंबर, 2020 से तीन चरणों में एक मेगा भर्ती अभियान आयोजन किया जा रहा है, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का पहला चरण CEN 03/2019 (Ministerial & Isolated Category) आज यानी 15 दिसंबर, 2020 से शुरू है, जो 18 दिसंबर तक होगा.
X
Railway Recruitment Board, CBT 1 Exam 2020
- नई दिल्ली,
- 15 दिसंबर 2020,
- (अपडेटेड 15 दिसंबर 2020, 1:58 PM IST)
भारतीय रेलवे अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (Railway Recruitment Boards) यानी RRB के माध्यम से बंपर पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत आज यानी 15 दिसंबर, 2020 से तीन चरणों में एक मेगा भर्ती अभियान आयोजन किया जा रहा है, इस भर्ती के माध्यम से 1.4 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड 2019 के तहत देश के विभिन्न शहरों में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे.
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का पहला चरण CEN 03/2019 (Ministerial & Isolated Category) आज यानी 15 दिसंबर, 2020 से शुरू है, जो 18 दिसंबर तक होगा. पहले चरण में स्टेनो, टीचर, ट्रांसलेटर आदि के कुल 1663 पदों के लिए 1.03 लाख उम्मीदवार परीक्षा के पात्र हैं. इसके बाद 28 दिसंबर से CEN 01/2019 (NTPC) भर्ती की परीक्षाएं होंगी जो मार्च, 2021 तक जारी रहेंगी. वहीं, तीसरे चरण में CEN नंबर RRC- 01/2019 (लेवल -1) के लिए परीक्षा अप्रैल 2020 से जून 2021 तक आयोजित होगी.
देखें: आजतक LIVE TV
आरआरबी एमआई (RRB MI) परीक्षा 2020 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा है, जो दो पालियों में आयोजित है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा CBT 1 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 से संबंधिक दिशा निर्देश जारी हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है.
- परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है.
- सभी उम्मीदवारों को फेस कवर करना यानी मास्क लगाना जरूरी है. हालांकि, प्रवेश के दौरान और चेकिंग के समय मास्क हटाना होगा.
- परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का तापमान चेक किया जाएगा. निर्धारित सीमा से अधिक तापमान होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- जिन उम्मीदवारों का तापमान ज्यादा होगा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे उम्मीदवारों के लिए किसी अन्य दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
- हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें. परीक्षा के वक्त सैनिटाइजर साथ में रख सकते हैं.
- परीक्षा केंद्रों पर एक शिफ्ट की परीक्षा के बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा के पहले सैनिटाइज किया जाएगा.