RRB Group D Admit Card, Exam Date 2021: रेलवे में ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अभी और बढ़ता दिख रहा है. RRB Group D Notification मार्च 2019 में जारी किया गया था जिसके लिए पहले चरण की CBT 1 परीक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हुई हैं. पहले जारी नोटिस के अनुसार, एग्जाम अप्रैल 2021 में शुरू होने थे मगर कोरोना के खतरे को देखते हुए डेट आगे बढ़ गई. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अभी तक एग्जाम की नई डेट्स की घोषणा नहीं की है जिसके चलते उम्मीदवार संशय में हैं.
बता दें कि उम्मीदवारों का इंतजार अभी और बढ़ सकता है. RRB NTPC CBT 1 एग्जाम पूरे हो चुके हैं और परीक्षा के रिजल्ट जारी होने वाले हैं. ऐसे में बोर्ड पहले NTPC एग्जाम के रिजल्ट जारी कर उसके बाद Group D एग्जाम शुरू कर सकता है. बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है मगर rrbcdg.gov.in पर कोई सूचना जल्द जारी हो सकती है. बोर्ड कई फेज़ में एग्जाम आयोजित करेगा और एग्जाम की जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दी जाएगी.
एग्जाम के एडमिट कार्ड भी एग्जाम से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के साथ फ्री ट्रैवल पास भी जारी किए जाएंगे जिसकी मदद से उम्मीदवार एग्जाम देने के लिए मुफ्त रेल यात्रा कर सकेंगे. बता दें कि फ्री ट्रैवल पास आरक्षित कैटेगरी के केवल उन उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया होगा. एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय ही ट्रैवल पास के लिए आवेदन करना होता है. कोई भी अन्य अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.