RRB Group D Exam Date, Admit Card 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) जल्द ही ग्रुप D के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपनी एग्जाम डेट्स का इंतजार है. बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अगले सप्ताह तक भर्ती परीक्षाओं के पहले फेज़ की एग्जाम डेट्स घोषित कर सकता है. एग्जाम कई फेज़ में आयोजित किए जाएंगे.
रेलवे ने लाख 1 लाख रिक्त पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसपर भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं. बोर्ड अब कई सेशन में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा जिसकी डेट्स जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों का एग्जाम पहले फेज़ में होगा, उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी.
ऑनलाइन एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी. केवल वैध एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री मिलेगी. उम्मीदवार ध्यान रखें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.