RRC Apprentice Admit Card 2021 Released: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) प्रयागराज ने अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. रेलवे ने इसके संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है.
नोटिस में कहा गया है कि रेलवे के मंडलों में अप्रेंटिस भर्ती के लिए खाली बचे 616 स्लॉट की भर्ती के लिए कट-ऑफ नीचे करके नई मेरिट तैयार की गई है. जिन उम्मीदवारों का नाम नई मेरिट लिस्ट में हैं, वे 01 नवंबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
जो उम्मीदवार 01 नवंबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अनुपस्थित रहेंगे, वे 02 नवंबर को DV में शामिल हो सकेंगे. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अंतिम मौके पर अनुपस्थित रहने पर उम्मीदवारों को कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा और इसके संबंध में कोई और दावा भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. DV में शामिल होने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने कुल 1664 अप्रेंटिस भर्तियों के 02 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए 01 सितंबर तक आवेदन दर्ज किए गए थे. 10वीं पास कैंडिडेट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती पाने के पात्र हैं. उम्मीदवारों के 10वीं के नंबरों के आधार पर ही मेरिट तैयार की गई है जिसके बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें