RRC Railway Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, (RRC) ईस्टर्न रेलवे भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ट्रेड अपरेंटिस पदों के 2945 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स मौजूद हैं. आवेदन की प्रक्रिया 04 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और 03 नवंबर, 2021 को शाम 6 बजे समाप्त होगी.
RRC Apprentice Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स
नोटिफिकेशन जारी होने की डेट: 01 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 04 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 03 नवंबर 2021
मेरिट लिस्ट जारी होने की डेट: 18 नवंबर 2021
10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों से पास कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. इसके अतिरिक्त आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप अधिनियम के तहत मेडिकल तौर पर फिट होना भी जरूरी है. उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें