scorecardresearch
 

Railway Recruitment 2022: रेलवे में 1600 से अधिक रिक्तियों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें अप्‍लाई

Sarkari Naukri 2022, RRC Railway Recruitment: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.

Advertisement
X
Railway Recruitment 2022:
Railway Recruitment 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 01 अगस्‍त तक कर सकेंगे अप्‍लाई
  • 1600 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

RRC Railway Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 01 अगस्‍त रात 11:59 बजे तक है.

Advertisement

इस भर्ती अभियान के माध्यम से फिटर, प्लंबर, वेल्डर, आर्मेचर वाइन्डर, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव, क्रेन ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर (हिंदी और अंग्रेजी), मल्टीमीडिया, वेब पेज डिज़ाइनर, स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक जैसे कई ट्रेडों के लिए भर्ती की जानी है.

RRC Railway Recruitment 2022: ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज को स्क्रॉल करें और अपरेंटिस रिक्तियों के लिए एप्‍लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब आप एक नई विंडो पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे. नए उम्मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन करना होगा जिसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन कर सकेंगे.
स्‍टेप 4: अपना व्यक्तिगत विवरण भरें और सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.
स्‍टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना चाहिए. साथ ही प्रासंगिक ट्रेड में ITI उत्तीर्ण होना भी जरूरी है. उम्मीदवारों को 100 रुपये की गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. हालांकि, सभी SC/ST/PWD/ महिला उम्‍मीदवारों को इस आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement