Rajasthan RSMSSB JE recruitment 2020: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board, RSMSSB) ने बंपर भर्ती निकाली हैं. RSMSSB ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर 1098 वैकेंसी निकाली हैं. इस वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवार आज यानी 4 मार्च, 2020 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. आवेदन के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी के तहत योग्य उम्मीदवार 2 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदकों के पास इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा का होना अनिवार्य है.
इसके लिए डिप्लोमा धारकों और डिग्री धारकों के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी. इसके लिए उम्र की सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है. चयनित उम्मीदवारों को 33,800 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा.
Sarkari Naukri 2020 Updates: 14000 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, जानें कहां-कैसे करें अप्लाई
1098 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं में सामान्य और ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 450 रुपये फीस जमा करनी होगी. वहीं, एससी और एसटी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे.
इस वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र में 998 जूनियर इंजीनियरों की और अनुसूचित क्षेत्र में 100 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी. बोर्ड ने परीक्षा की तिथि का ऐलान नहीं किया है. वैकेंसी से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.