scorecardresearch
 

Indian Army Recruitment 2022: सेना में नौकरी पाने का अवसर, 10वीं पास उम्मीदवार भी करें आवेदन

Sarkari Naukri: नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारतीय सेना में कुक और अन्य पदों पर 14 भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Indian Army Recruitment 2022
Indian Army Recruitment 2022

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना (Indian Army) ने 10वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुक और अन्य पदों पर 14 नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट  indianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
पदों का विवरण -
पद भर्तियां 
कुक 9
टेलर 1
नाई  1
रेंज चौकीदार 1
सफाईवाला 2

ऐसे करें आवेदन - 
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले सील बंद लिफाफे में कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर (MP) पिन - 482001 पर भेज दें. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसकी आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2022 यानि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर है.  

शैक्षणिक योग्यता- 

  • कुक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित विषयों में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास होना चाहिए. 
  • टेलर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होने के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दर्जी के रूप में आईटीआई पास प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए. 
  • नाई के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होने से साथ-साथ नाई ट्रेड में एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. 
  • रेंज चौकीदार के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित विषयों में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा एक वर्ष के अनुभव होना चाहिए. 
  • सफाईवाला के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होने चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में एक साल काम करने का अनुभव जरूरी है. 

आयु सीमा -
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है.

Advertisement
प्रतिमाह कितना मिलेगा वेतन?
पद  लेवल  वेतन (रुपये)
कुक 2 19900
नाई  1 18000
टेलर 1 18000
रेंज चौकीदार 1 18000
सफाईवाला 1 18000

चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, रिजनिंग, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में क्वालीफाइ होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. 

यहां क्लिक करके पढ़ें इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 

 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement