scorecardresearch
 

RSMSSB JOBS: PTI पद के लिए निकली 4500 नौकरियां, करें अप्लाई

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन भर्ती के माध्यम से फिजिकल ट्रेनिंग इस्ट्रक्टर (पीटीआई) पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन भर्ती के माध्यम से फिजिकल ट्रेनिंग इस्ट्रक्टर (पीटीआई) पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

पद का विवरण

भर्ती में कुल 4500 उम्मीदवारोम का चयन किया जाएगा, जिसमें नॉन टीएसपी और टीएसपी पद शामिल है. साथ ही इन पदों में जाति वर्ग के आधार पर पदों को आरक्षित भी किया गया है.

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है या फिजिकल एजुकेशन में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा होना जरूरी है.

SSC CGL का नोटिफिकेशन जारी, जानें- कैसे करें अप्लाई

आयु सीमा

भर्ती में 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Advertisement

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए जनरल और क्रिमी लेयर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और ओबीसी नॉन क्रिमी लेयर वाले उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. साथ ही एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

AIIMS भुवनेश्वर में प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी

आवेदन करने की आखिरी तारीख

इच्छुक उम्मीदवार 29 जून तक अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया 31 मई 2018 से शुरू होगी.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कैसे होगा सलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement