RSMSSB Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परिवहन विभाग में मोटर वाहन सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे जिसका लिंक 02 दिसंबर से एक्टिव होगा. उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं.
RSMSSB Recruitment 2021: जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 02 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 31 दिसंबर 2021
इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता होना भी जरूरी है. उम्मीदवारों को पे-मेट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर वेतन दिया जाएगा. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए 350/- रुपये एप्लिकेशन फीस है. भर्ती परीक्षा 12 और 13 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियां चेक कर लें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें