RSMSSB Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: राजस्थान सब-ऑर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कुल 629 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त 2021 से शुरू होंगे और 16 सितंबर तक जारी रहेंगे. भर्ती केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी और ऑफलाइन एप्लिकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
किसी राज्य बोर्ड या केंद्रीय बोर्ड से कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवार के पास कम सम कम 6 महीने का फायर ड्रिल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए. असिस्टेंट फायर ऑफिसर के लिए किसी भी स्ट्रीम में असिस्टेंट फायर ऑफिसर की डिग्री के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं और अप्लाई करें.
RSMSSB Recruitment 2021: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर जाएं और अपनी आईडी पासवर्ड जनरेट कर लें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 5: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी ले लें.
फायरमैन के पदों के लिए कुल 600 और सहायक अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए 29 रिक्तियां हैं. दोनों पदों के लिए आवेदन की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है. ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त से शुरू होंगे और आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर है. भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें