scorecardresearch
 

अगर आपके पास है MBBS की डिग्री तो यहां होंगे 'वॉक-इन इंटरव्यू'

अगर आपके पास MBBS की डिग्री है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हुआ. नौकरी के लिए यहां हो रहे हैं वॉक-इन-इंटरव्यू. 

Advertisement
X
वॉक इन इंटरव्‍यू
वॉक इन इंटरव्‍यू

दुर्गापुर स्टील प्लांट(SAIL) ने नोटिफिकेशन जारी कर ऑफिसर और रजिस्ट्रार/सीनियर रजिस्ट्रार के पदों पर वॉक-इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है. कैंडिडेट 31 मार्च को वॉक-इन इंटरव्यू दे सकते हैं

UPPSC में कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Advertisement

वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 08

पद का नाम
ऑफिसर: 02

रजिस्ट्रार/सीनियर रजिस्ट्रार: 06  

साइंटिस्ट के पद पर यहां है वैकेंसी, करें आवेदन

योग्यता
ऑफिसर: Medical Council of India(MCI) के तहत किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री का होना अनिवार्य है.

रजिस्ट्रार/सीनियर रजिस्ट्रार: इस पद पर आवेदन करने के लिए दो साल का MBBS में पीजी डिप्लोमा का होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा
30 वर्ष से अधिक ना हो.

मासिक आय
ऑफिसर: Rs. 25, 000

रजिस्ट्रार: Rs. 36,000

सीनियर रजिस्ट्रार: 42,000

सेलेक्शन प्रक्रिया
इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

IIM कोलकाता में 100 फीसदी प्‍लेसमेंट, 70 लाख का टॉप ऑफर

कैस करें आवेदन
जो कैंडिडेट इन पदों पर नौकरी करने के लिए तैयार हैं वह अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू पर जा सकते है.

पता: Office of the Director (M&HS), Durgapur Steel Plant Main Hospital, Durgapur- 5

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement