scorecardresearch
 

कंपनी के एक औसत कर्मचारी के वेतन से 205 गुना पारितोषिक पाते हैं मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को कंपनी के एक औसत कर्मचारी के वेतन-भत्ते का 205 गुना पारितोषिक मिलता है. हालांकि, पिछले सात साल से अंबानी ने कोई वेतनवृद्धि नहीं ली है.

Advertisement
X
Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को कंपनी के एक औसत कर्मचारी के वेतन-भत्ते का 205 गुना पारितोषिक मिलता है. हालांकि, पिछले सात साल से अंबानी ने कोई वेतनवृद्धि नहीं ली है.

Advertisement

इसी तरह एक अन्य प्रमुख कंपनी आईटीसी लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन वाई सी देवेश्वर का वेतन अपने एक औसत कर्मचारी का 439 गुना है. 2014-15 के आंकड़ों के अनुसार आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजीम प्रेमजी के मामले में यह अनुपात 89 गुना और एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख के मामले में 19 गुना बनता है.

एचडीएफसी बैंक के प्रबंध आदित्य पुरी का वेतन पैकेज कंपनी के कर्मचारियों के औसत वेतन का 117 गुना है. वहीं आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर का वेतन कर्मचारियों के औसत वेतन का 97 फीसदी और एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक व सीईओ शिखा शर्मा का वेतन 74 गुना है.

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का का वेतन कर्मचारियों के औसत वेतन का 116 गुना, हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता का 93 गुना व वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन नवीन अग्रवाल का 293 गुना है.

Advertisement

नए कंपनी कानून व सेबी के कॉरपोरेट संचालन संहिता के तहत सूचीबद्ध कंपनियां पहली बार इस तरह के अनुपात व शीर्ष प्रबंधन व औसत कर्मचारियों की वेतनवृद्धि पर से तुलनात्मक अंतर जारी कर रही हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement