बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है, उनकी सैलरी 15 फीसदी तक बढ़ सकती है.
15 सालों से वेतन की मांग करने वाले बैंक यूनियन व भारतीय बैंक संघ के बीच सैलरी बढ़ाने के लिए सहमति बन गई है. सैलरी बढ़ने का फायदा देश के 10 लाख बैंक कर्मचारियों को मिल सकती है.
आपको बता दें कि 21 फरवरी को देश भर में हड़ताल के बाद 23 फरवरी को फोरम व भारतीय संघ के बीच सैलरी को लेकर सहमति बनी थी. जिसके बाद हड़ताल वापस ले लिया गया था. सैलरी बढ़ने के बदले कर्मचारियों को पहले व तीसरे शनिवार पूरी ड्यूटी करनी होगी.