Sarkari Naukri 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जेल वार्डन (बंदी रक्षक) के पदों पर भर्ती के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कुल 238 रिक्तियां इस भर्ती के माध्यम से भरी जानी हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर 05 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 वेतनमान के तहत 21,700/- रुपये से लेकर 69,100/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
ये हैं जरूरी डेट्स
आवेदन शुरू होने की डेट - 15 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 05 दिसंबर 2022
एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट - 05 दिसंबर 2022
जारी पदों का विवरण
जेल बंदीरक्षक पुरुष - 214 पद
जेल बंदीरक्षक महिला - 24 पद
कुल - 238 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
उत्तराखंड जेल वार्डन भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट भी मिलेगी. आवेदन करने जा रहे उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए और छाती का माप 78.8 - 83.8 सेमी होना चाहिए.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें