scorecardresearch
 

BECIL: 4000 पदों पर भर्ती, 8वीं पास कर सकते हैं आवेदन, ऐसे होगा चयन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने असिस्टेंट लाइनमैन और इलेक्ट्रीशियन/ लाइनमैन/ एसएसओ के पदों पर 4000 वैकेंसी जारी की है. इन पदों पर 8वीं पास/ आईटीआई किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Government Jobs: सरकारी नौकरी
Government Jobs: सरकारी नौकरी

BECIL Skilled And Unskilled Manpower Recruitment 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने असिस्टेंट लाइनमैन और इलेक्ट्रीशियन/ लाइनमैन/ एसएसओ के पदों पर 4000 वैकेंसी जारी की है. इन पदों पर 8वीं पास/ आईटीआई किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या निर्धारित पते पर जाकर पंजीकरण भी करा सकते हैं. आवेदित/पंजीकृत उम्मीदवारों का चयन पहले आओ पहले रजिस्ट्रेशन कराओ के आधार पर किया जाएगा. 

Advertisement

पदों का विवरण
I. अनस्किल्ड मैनपावर थ्रू ट्रेनिंग प्रोग्राम (असिस्टेंट लाइनमैन)- 2000
II. स्किल्ड मैनपावर थ्रू ट्रेनिंग प्रोग्राम (इलेक्ट्रीशियन/लाइनमैन/एसएसओ)- 2000

BECIL Manpower Skilled Development Training Programme Details

 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 27 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 सितंबर 2020
मेरिट टेस्ट की तिथि- 07 से 12 सितंबर 2020

आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी वर्ग को 500 रुपये जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यू वर्ग को 250 रुपये जमा करने होंगे.

आवेदन प्रक्रिया: जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.becil.com/vacancies पर जाकर दी गई तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अथवा बेसिल कार्यालय- बेसिल भवन- C-56/A-17, सेक्टर-62, नोएडा- 201307 पर भी जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.

चयन प्रक्रिया: उपरोक्त पदों के लिए आवेदित उम्मीदवारों का चयन पहले आओ और रजिस्ट्रेशन कराओ के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement