Sarkari naukri 2020: कई राज्यों में सरकारी नौकरी के लिए 3500 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है. जारी पदों पर निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 04 सितंबर है. इच्छुक उम्मीदवार दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
> Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020
बिहार पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 484 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 21700 – 69100/- रुपये दिए जाने का प्रावधन है. वहीं इन पदों पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. जारी पदों पर 18 से 23 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 450 रुपये जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मदीवारों को 112 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग या ई-चालान से किया जा सकता है. फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने एवं शुल्क जमा करने की अतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है. वहीं, इन पदों के पर आवेदित उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (ओएमआर पर आधारित) और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
> RSMSSB ECG Technician Recruitment 2020
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ईसीजी टेक्नीशियन के पदों पर कुल 195 वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. जारी पदों पर बायोलॉजी/ मैथेमैटिक्स के साथ 12वीं पास और राजस्थान पारामेडिकल काउंसिल से पंजीकृत ईसीजी टेक्नीशियन में डिप्लोमा के साथ हिंदी और राजस्थानी कल्चर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 04 सितंबर है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीं आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य /ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेकर) वर्ग को 350 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 250 रुपये जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट, नेट बैंकिग या ई-मित्रा कियोस्क से किया जा सकता है. इन पदों पर आवेदित उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
> JKPSC Medical Officer Recruitment 2020
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिए कुल 900 रिक्तियां जारी की है. इन पदों पर मेडिकल या निर्धारित योग्यता रखने वाले 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 52,700-166700/- रुपये दिए जाएंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 04 सितंबर है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीं आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये जमा करने होंगे, जबकि शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. मेडिकल ऑफिसर के पदों आवेदित उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 01 नवंबर 2020 को होगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
> HAL Apprentice Recruitment 2020
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अप्रेंटिस और विजिटिंग फैकल्टी मेंबर के 2000 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए प्रति घंटे 225 रुपये और 550 रुपये दिए जाने का प्रावधान है. इन पदों के लिए आयु सीमा का निर्धारण एचएएल के नियमानुसार किया जाएगा. शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अप्रेंटिस के पदों पर मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/ बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा के बाद 1 से 2 साल का अनुभव या अन्य अनुभव जबकि विजटिंग फैकल्टी मेंमर के पदों पर मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/ बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा के बाद 1 से 2 साल का अनुभव या अन्य अनुभव होना आवश्यक है.
इन पदों के लिए आवदेन नि:शुल्क है. इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवार यहां दी गई लिंक से बायोडाटा डाउनलोड करें. उसके बाद बायोडाटा में मांगी गई जानकारी भरें और संबंधित दस्तावेज को संलग्न कर ईमेल आईडी- tti@hal-india.co.in पर 05 सितंबर 2020 तक ईमेल कर दें. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
ये भी पढ़ें