BNCMC Recruitment 2020: महाराष्ट्र के भिवंडी में स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत डायरेक्ट इंटरव्यू द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह भर्ती भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका (BNCMC) द्वारा कोरोना से लड़ाई को और मजबूती से लड़ने के लिए किया जा रहा है.
भिवंडी निजामपुर सिटी नगर पालिका निगम भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक चलने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं और हाथों-हाथों नौकरी पा सकते हैं.
इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को सुबह 11:30 बजे नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा. इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के 37 पदों को और वार्ड ब्वाय के 12 पदों को भरा जाएगा.
चयनित उम्मीदवारों में स्टाफ नर्स को 12000 रुपये प्रति माह और वार्ड बॉय को 8000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. स्टाफ नर्स के आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास जीएनएम/नर्सिंग में बीएससी की डिग्री का होना अनिवार्य है.
लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश में 5200 पदों पर होगी लेखपालों की भर्ती
वहीं, वार्ड बॉय के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें .
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें .