scorecardresearch
 

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020: कई पदों पर 700 से ज्यादा वैकेंसी, इस तारीख से करें आवेदन

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020 के तहत 731 वैकेंसी जारी की गई है. इनमें  डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, डिस्ट्रिक्ट कमांडर, प्रिजनर, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, जूनियर इलेक्शन ऑफिसर सहित कई पद शामिल हैं.

Advertisement
X
BPSC 66th CCE Pre Exam 2020
BPSC 66th CCE Pre Exam 2020

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020 के तहत 731 वैकेंसी जारी की गई है. इनमें  डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, डिस्ट्रिक्ट कमांडर, प्रिजनर, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, जूनियर इलेक्शन ऑफिसर सहित कई पद शामिल हैं. इन पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन भरें जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई डिटेल्स को पढ़ें. 

Advertisement

66th CCE Combined (Preliminary) Competitive Examination 2020

पदों का नाम एवं संख्या - 

I. डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस- 42
II. डिस्ट्रिक्ट कमांडर- 03
III. प्रिजनर- 03
IV. स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर- 13
V. जूनियर इलेक्शन ऑफिसर- 02
VI. प्लानिंग ऑफिसर- 06
VII. रीड ऑफिसर- 05
VIII. बिहार प्रोबेशन सर्विस- 25
IX. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर- 40
X. सिटी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर- 17
XI. सप्लाई इंस्पेक्टर- 210
XII. लेबर इन्फोर्समेंट ऑफिसर- 65
XIII. रेवेन्यू ऑफिसर- 84
XIV. ब्लॉक पंचायत स्टेट ऑफिसर- 216
कुल रिक्तियां- 731

66th CCE Combined (Preliminary) Competitive Examination 2020: पद एवं रिक्तियों के साथ आयु सीमा का विवरण-


शैक्षणिक योग्यता
66th सीसीई कंबाइंड (प्रीलिमिनरी) कंपटीटिव एग्जामिनेशन 2020 के तहत जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचेलर डिग्री होनी जरूरी है. 

आयु सीमा
जारी पदों पर पुरुष वर्ग के अधिकतम 37 वर्ष के उम्मीदवार और महिला वर्ग के अधिकतम 40 वर्ष उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. वहीं, न्यूनतम आयु 20/21/22 वर्ष (पदों के अनुसार) निर्धारित की गई है. आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2020 से की जाएगी.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 28 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2020
बीपीएससी 66th सीसीई प्री परीक्षा की तिथि- 27 दिसंबर 2020

आवेदन शुल्क
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए बिहार के एससी, एसटी, पीएच, महिला वर्ग को 150 रुपये जबकि सामान्य, ओबीसी और दूसरे राज्य के सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या एसबीआई के किसी ब्रांच से चालान के जरिए किया जा सकता है.

आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवदेन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर आवेदन पत्र सबमिट कर दें.

चयन प्रक्रिया
आवेदित उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन, मेंस एग्जामिनेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

ये भी पढ़ें 

 

 

Advertisement
Advertisement