AIIMS Bhubaneswar Recruitment: कोरोना से मचे कोहराम के बीच सभी अस्पताल इस महामारी को रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे में अस्पतालों में तेजी से डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है. कुछ अस्पतालों में डॉक्टर और स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती की जा रही है तो कहीं तय तारीख पर और आवेदन प्रकिया के बाद. इसी कड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर ने सीनियर डॉक्टर के पद पर वैकेंसी निकाली है.
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 20 मई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भुवनेश्वर ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के 84 खाली पदों को भरने के आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर अनुभवी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
अप्लाई करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास एम.बी.बी.एस की डिग्री के साथ अनुभव का होना भी अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है. 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: इस सरकारी बैंक में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया...
इस वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को 67700 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार को आवेदन की अंतिम तारीख तक नोटिफिकेशन में दिए गए प्रारूप के आधार पर अप्लाई करना होगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग में बंपर भर्ती, 59,900 तक वेतन, जाने अप्लाई करने का तरीका
भर्ती से संबंधित अन्य सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें. आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsbhubaneswar.nic.in/ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.