Sarkari Jobs 2020: 10 वीं पास वालों के लिए भी मौके, LIC और HAL में बंपर वैकेंसी
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 2,000 पदों पर भर्तियां, 5 सितंबर से पहले भेजें आवेदन
रेलवे में इन पदों पर नौकरी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित है. जिसमें स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 3 साल का कोर्स किया हो. इसके साथ ही पंजीकृत नर्स और मिडवाइफ का सर्टिफिकेट होना चाहिए. जबकि लैब टेक्नीशिय के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास बायो-केमिस्ट्री/माइक्रो बायोलॉजी /लाइफ साइंस में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.
सेंट्रल रेलवे (Central Railway Recruitment) में पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. रेलवे में इस भर्ती के तहत भुसावल डिवीजन में पैरामेडिकल स्टाफ के 48 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन के पद शामिल हैं.
जरूर पढ़ें- Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए इस पोस्ट पर निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स
राजस्थान में स्टेनोग्राफर के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 24 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर के 1211 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. स्टेनोग्राफर के पदों पर नौकरी पाने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
जरूर पढ़ें- इन 3579 पदों पर भर्ती के लिए बचे सिर्फ 4 दिन, करें आवेदन, जानें डिटेल्स
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के 210 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से इंजीनियरिंग (Civil) में ग्रेजुएट होना जरूरी है. बता दें कि इन पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत ओडिशा के पंचायती राज और पेयजल विभाग में नियुक्ति की जाएगी.
रिजर्व बैंक में निकली नौकरी के लिए इच्छुक एवं पदानुसार योग्य उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर 05 सितंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
RBI Recruitment के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. इसमें अकाउंट स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास CA की डिग्री होनी चाहिए.
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक में आवेदन करने का शानदार मौका है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में अकाउंट स्पेशलिस्ट समेत कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2020 है.
इन पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
कांस्टेबल के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिसमें कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर न्यूनतम 21 वर्ष और अन्य सभी पदों पर 18 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
SSB Constable Recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस पद पर 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों की भर्ती होगी. जारी पदों पर 29 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया पूरी करें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स/अप्लायड इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स/ इकोनॉमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.
इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन (IES) 2020 के तहत 15 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष (01 अगस्त 2020 के आधार पर) निर्धारित है.
UPSC IES Exam 2020 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन की आखिरी तिथि आज यानी 1 सितंबर 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार आज ही ऑनलाइन आवेदन करें.