नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हजारों पदों पर आवेदन करने के मौके उपलब्ध हैं. हालांकि, 5 ऐसी वैकेंसी हैं जिनके लिए आदवेन की अंतिम तारीख फरवरी में ही खत्म हो रही है. ऐसे में योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को इस महीने के अंदर ही इन पदों के लिए आवेदन करना होगा.
1. DSSSB में 297 पदों पर वैकेंसी
DSSSB Recruitment 2020: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 297 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी है. 18 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन दाखिल कर सकते हैं. मांगें गए आवेदनों के मुताबिक जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट कम कैशियर समेत 297 खाली पदों पर वैकेंसी है. आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये अदा करना होगा.
DSSSB नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर वैकेंसी है...
> जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), पद: 02 ( अनारक्षित)
> जूनियर असिस्टेंट, पद: 25 (अनारक्षित: 14)
> अकाउंट असिस्टेंट-कम-कैशियर, पद: 18 (अनारक्षित: 10)
> स्टोर कीपर, पद: 06 (अनारक्षित:03)
> केयर टेकर, पद: 01 (अनारक्षित)
> फीस कलेक्टर/सब इंस्पेक्टर/ऑक्शन रिकॉर्डर, पद: 131(अनारक्षित: 67)
> जूनियर स्टेनोग्राफर (हिन्दी), पद: 16 (अनारक्षित: 06)
> असिस्टेंट बैक्टीरियोलॉजिस्ट, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
> टेक्निकल असिस्टेंट, कुल पद : 91
वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
2. India Post Recruitment 2020
खेल कोटे से नौकरी पाने का सपना देखने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए भारतीय डाक विभाग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इसमें जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. यह वैकेंसी भारतीय डाक विभाग के कर्नाटक सर्किल के लिए निकाली गई हैं. इसमें 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल निर्धारित है. आवेदन की आखिरी तारीख 26 फरवरी 2020 है. डाक विभाग की और से जारी नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
3. DSSSB Recruitment 2020
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 710 पदों पर शिक्षकों की वैकेंसी निकाली है. इसमें 394 वैकेंसी पीजीटी शिक्षक और 316 वैकेंसी EVGC काउंसलर के लिए निकाली गई हैं. इन पदों के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, B.Ed पास उम्मीदवार आवेदन दाखिल कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है. यहां क्लिक कर जानें वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी.
4. PMC Recruitment 2020
पुणे म्यूयनिसिपल कमीशन (PMC) ने 45 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार pmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती असिस्टेंट इंक्रोचमेंट इंस्पेक्टर के लिए निकाली गई है. भर्ती के लिए अंतिम तारीख 27 फरवरी है. इन पदों पर 18 से 38 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Sarkari Naukri 2020: दिल्ली में 3000 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती, आवेदन के लिए बचे 3 दिन
5. JNU – Guest Faculty Vacancies
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने गेस्ट फैकल्टी के तौर पर 3 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर NET/SLET/M.Phil. और Ph.D कर चुके युवक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी है. उम्मीदवारों का चयन 50 हजार के वेतनमान पर किया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु की सीमा 70 वर्ष रखी गई है. आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.