जूनियर असिस्टेंट और ट्रेनी के 400 पदों पर भर्ती, आवेदन की आज आखिरी तारीख
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने ट्रेनी के 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. इसमें मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी और ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. वेतन की बात करें तो मैनेजमेंट ट्रेनी को 43,520 रुपये/माह, सीनियर ट्रेनी को 23,936 रुपये/माह, डिप्लोमा ट्रेनी को 23, 936 रुपये/माह सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन GATE 2019 स्कोर के आधार पर होगा. इन पदों पर आवेदन के
लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 साल निर्धारित की गई है. वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक को किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग यानी B.E या B.Tech होना चाहिए. अगर आप भी इन
पदों पर आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं तो जल्दी अप्लाई करें.
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 180 पदों और नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSCL) में ट्रेनी के 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन 400 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आज यानी 15 सितंबर 2020 आखिरी तारीख है. अगर आप भी अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो आपके पास अब कुछ ही घंटों का समय है.
Sarkari Naukri 2020: रेलवे में बंपर भर्ती, 4499 पदों पर वैकेंसी, आवेदन का आज आखिरी मौका
आवेदित उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक (10वीं) और आईटीआई में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा.
NFR Apprentice Recruitment 202: जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 16 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2020
मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अकों के साथ 10वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता और संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना जरूरी है. वहीं, अप्रेंटिस के पदों पर 15 से 24 वर्ष के युवक आवेदन कर सकते हैं.
NFR Apprentice Recruitment 2020: नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है, जिन पर आवेदन करने की आज यानी 15 सितंबर आखिरी तारीख है. रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवकों के पास ये सुनहरा मौका है.
IBPS Clerk: सरकारी बैंकों में नौकरी, 4000 से ज्यादा वैकेंसी, करें अप्लाई
IBPS Clerk के पदों पर आवेदित उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
IBPS Clerk X 2020 Notification: उम्मीदवारों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. आवदेन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 02 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2020
कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- प्रिलिमिनरी 18 नवंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- प्रिलिमिनरी 05, 12 और 13 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा के परीणाम- प्रिलिमिनरी 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा (मेन)- 24 जनवरी 2021
जारी पदों पर सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये, जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये देने जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड्स/मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है.
IBPS Recruitment 2020: क्लर्क के पदों पर 20 से 28 वर्ष युवक आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल 7,200 -19,300/- रुपये दिए जाएंगे.
IBPS Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए 4,114 वैकेंसी जारी की है. इसके तहत ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे. IBPS ने पहले क्कर्क के 1557 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी निकाली. उसके बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन के तहत 2557 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
Sarkari Naukri:बैंक क्लर्क-PO के पदों पर भर्ती, आज आवेदन की आखिरी तारीख, जानें डिटेल्स
Nainital Bank Clerk PO Recruitment 2020: इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
प्रोबेशनरी ऑफिसर - पे स्केल 23700 रुपये से 40020 रुपये प्रति माह. करीब 7.00 लाख रुपये सालाना CTC होगा.
क्लर्क - पे स्केल 11765 रुपये से 31540 रुपये प्रति माह. इसके अलावा उम्मीदवार स्पेशल अलाउंस पाने के भी हकदार होंगे.
> प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष
> क्लर्क के पदों पर 21 वर्ष से लेकर 28 वर्ष
Nainital Bank Clerk PO Recruitment 2020: नैनीताल बैंक में पीओ और क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यत प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन का होना और कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 15 सितंबर 2020
ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिए आखिरी तारीख: 15 सितंबर 2020
> क्लर्क - 80 पद
> प्रोबेशनरी ऑफिसर - 75 पद
Nainital Bank Clerk PO Recruitment 2020: सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है. नैनीताल बैंक में बैंक पीओ और क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है. हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है. यानी योग्य उम्मीदवारों को 15 सितंबर 2020 तक इस पद के लिए आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: आवेदकों का चयन एकेडमिक क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. साक्षात्कार की तिथि 15 से 17 सितंबर, 2020 निर्धारित की गई है.
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. उसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर conpune20@gmail.com पर 11 सितंबर तक भेजना होगा.
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है. वही, वेतनमान के तौर पर टीजीटी को प्रतिमाह 32,500 रुपये जबकि पीजीटी और एफसीएसए को प्रतिमाह 31,250 रुपये दिए जाएंगे.
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. इसके तहत टीजीटी, पीजीटी, एफसीएसए के पदों 454 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. चयनित उम्मीदवारों की भर्ती महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में होगी.