राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) में ड्राइवरों के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आइए जानते हैं नौकरी से जुड़ी अहम डिटेल्स.
पदों की संख्या
राजस्थान हाईकोर्ट के लिए ड्राइवरों के 35 पदों, राजस्थान ज्यूडिशियल एकेडमी के लिए 3 पदों, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए 3 पदों, जिला न्यायालयों के लिए 31 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक योग्यता
Rajasthan High Court में इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास एलएमवी (LMV)/ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि राजस्थान के एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय है.
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2020 से शुरू होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2020 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 के अनुसार सैलरी मिलेगी. पे-स्केल 20,800 रुपये से लेकर 65,900 रुपये प्रति माह होगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.