सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग राज्यों के विभिन्न विभागों में वैकेंसी निकली हैं. जिसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको तमिलनाडु, बिहार, राजस्थान, ओडिशा और असम में निकली कुल 9642 पदों पर भर्तियों से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपनी इच्छा एवं योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
इन 5 राज्यों में 9642 पदों पर भर्ती
तमिलनाडु | 3162 पद |
राजस्थान | 6310 पद |
ओडिशा | 104 पद |
बिहार | 43 पद |
असम | 23 पद |
> तमिलनाडु में 10वीं पास के लिए 3162 पदों पर वैकेंसी
Tamilnadu Postal Circle Recruitment: भारतीय डाक विभाग के तमिलनाडु सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 3162 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. डाक विभाग में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. डाक विभाग में GDS के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जाकर 30 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> राजस्थान में 6310 पदों पर सरकारी भर्ती, सीधे इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी
NHM Rajasthan Recruitment 2020: राजस्थान में 6310 पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की भर्ती निकली है. इसमें TSP पद के लिए 1041 भर्ती और नॉन TSP पद के लिए 5269 भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम्युनिटी हेल्थ या नर्सिंग में बीएससी होनी चाहिए. इसके अलावा G.N.M या BAMS कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है. इन पदों पर नौकरी के लिए 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> ओडिशा में पुलिस के 104 पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
OSSC Combined Police Service Exam Recruitment 2020: ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (OSSC) ने सब इंस्पेक्टर, स्टेशन ऑफिसर और असिस्टेंट जेलर के पदों पर भर्ती के वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 104 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. इन पदों पर ग्रेजुएट लेवल के उम्मीदवार आवदेन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> बिहार में रेंज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट के 43 पदों पर भर्ती
BPSSC Bihar Police Range Officer Recruitment 2020: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने रेंज ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जारी पदों पर कुल 43 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट से किया जाएगा. वहीं, चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 35,400 -1,12,400 रुपये दिए जाएंगे. इन पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> असम में मेडिकल ऑफिसर के 23 पदों पर वैकेंसी
ONGC Recruitment 2020: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने असम के अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर (डॉक्टर्स) - इमरजेंसी/जनरल ड्यूटी एंड स्पेशलिस्ट के कुल 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ONGC Recruitment of Assam Asset के तहत निकली इस वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2020 तक ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ONGC में इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.