UPPCL ARO Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर बैचेलर डिग्री के साथ निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं.
पद: असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर
पदों की संख्या: 16
वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को 36,800 रुपये दिए जाएंगे
शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचेलर डिग्री और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग 30 शब्द/मिनट होना चाहिए.
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2020 से जाएगी.
आवेदन शुल्क: सामान्य, ओबीस, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1,000 रुपये और यूपी के एससी, एसटी वर्ग को 700 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग और एसबीआई चालान से किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 09 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 सितंबर 2020
चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 29 सितंबर 2020
ऐसे करें आवेदन
जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. आवदेन करने के लिए उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in/uppcl की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
चयन प्रक्रिया: आवेदित उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
ये भी पढ़ें