ऑयल इंडिया लिमिटेड में नौकरी का मौका, जानें सैलरी और आवेदन से जुड़ी डिटेल
ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. असम के दुलियाजान स्थित मुख्यालय के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं. इस भर्ती के तहत ऑपरेटर- I (HMV), ग्रेड- VII के 36 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट oil india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
CCL: अप्रेंटिस के 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
CCL Apprentice Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.centralcoalfields.in/ind पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर दें. वहीं, ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीवदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 05 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 05 अक्टूबर 2020
CCL Apprentice Recruitment 2020: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 1565 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास के साथ निर्धारित योग्यता होना आवश्यक होगा. जारी पदों पर आवदेन ऑनलाइन मंगाएं गए हैं. उम्मीदवार 05 अक्टूबर तक आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.
NVS Recruitment 2020: कई राज्यों में शिक्षक के पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है. वहीं, आवेदित उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. उसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर conpune20@gmail.com पर भेज दें.
आवेदन की अंतिम तिथि- 11 सितंबर (शाम 5 बजे तक)
जारी पदों पर साक्षात्कार की तिथियां- 15 से 17 सितंबर, 2020
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020
I. टीजीटी: 32,500 रुपये प्रतिमाह
II. पीजीटी: 31,250 रुपये प्रतिमाह
III. एफसीएसए: 31,250 रुपये प्रतिमाह
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 454 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. शिक्षकों की भर्ती महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में होगी.
UPPCL: असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद रिक्त, ग्रेजुएट उम्मीदवार करें अप्लाई
UPPCL ARO Recruitment 2020: असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों पर आवेदित उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
UPPCL ARO Recruitment 2020: असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. आवदेन करने के लिए उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in/uppcl की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
UPPCL ARO Recruitment 2020: असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीस, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1,000 रुपये और यूपी के एससी, एसटी वर्ग को 700 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग और एसबीआई चालान से किया जाएगा.
UPPCL ARO Recruitment 2020: असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के रूप में 36,800 रुपये दिए जाने का प्रावधान है. वहीं, इन पदों 21 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 09 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 सितंबर 2020
चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 29 सितंबर 2020
UPPCL ARO Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचेलर डिग्री और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग 30 शब्द/मिनट होना चाहिए.
Sarkari Naukri: लेक्चरर- प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां, 1 लाख से ज्यादा सैलरी, आज आखिरी मौका
BPSC Recruitment 2020: उम्मीदवारों www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आज ही ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण कर दें. इसके बाद उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना है, जिसके लिए अभी समय है. उसके बाद आवेदन पत्र की हार्डकॉपी लेकर मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते 'ज्वॉइंट सेक्रेटरी-को-एग्जामिनेशन कंट्रोलर, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, पटना- 800001' पर 30 सितंबर से पहले तक भेजना होगा.
BPSC Recruitment 2020: आवेदित उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक परफॉर्मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
> लेक्चरर (मैथेमैटिक्स)- मैथमैटिक्स विषय में प्रथम श्रेणी से मास्टर डिग्री
> एसोसिएट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग- प्रथम श्रेणी से सिविल इंजीनियरिंग में पीएचडी या सिविल इंजीनियरिंग में बैचेलर या मास्टर और 8 साल का अनुभव
> एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- प्रथम श्रेणी से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पीएचडी या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचेलर या मास्टर और 8 साल का अनुभव
> प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग- प्रथम श्रेणी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचेलर या मास्टर और 10 साल का अनुभव
> एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- प्रथम श्रेणी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में पीएचडी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचेलर या मास्टर और 8 साल का अनुभव
> लेक्चरर (मैथेमैटिक्स)- 56,100/-रुपये
> एसोसिएट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग- 131400/-रुपये
> एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 131400/-रुपये
> प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 144200/-रुपये
> एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग-131400/- रुपये
> BPSC Recruitment 2020
I. पद: लेक्चरर (मैथेमैटिक्स)- 47
II. पद: एसोसिएट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग-120
III. पद: एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 17
IV. पद: प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 36
V. पद: एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 50
BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लेक्चरर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 270 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर आवेदन के लिए पंजीकरण की आज यानी 11 सितंबर अंतिम तिथि है.