Sarkari Naukri Job 2021 Updates: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए हम यहां सरकारी विभागो में निकली वैकेंसी की जरूरी जानकारियां दे रहे हैं. यहां आपको आवेदन करने की तारीख से लेकर इसकी प्रक्रिया तक, हर एक चीज बताई जाएगी. उम्मीदवार सरकारी नौकरी (Government Jobs) और सरकारी रिजल्ट (Sarkari Result) से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस पेज पर अपनी नजर बनाए रखें.
विकास सौहार्द को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (विकास बैंक) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) के पदों पर निकाली गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vikasbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इंटरव्यू 1 मई को होगा.
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है.
आयु सीमा: अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने मत्स्य विकास अधिकारी और मत्स्य अधिकारी के 136 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई है. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल से ही शुरू हो चुके हैं. मत्स्य विकास अधिकारी के लिए 212 और मत्स्य अधिकारी के लिए 136 पदों पर वैकेंसी है.
आयु सीमा: आयु सीमा की बात की जाए तो दोनों पदों के लिए...पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है.
आवेदन शुल्क: अन्य राज्यों और सामान्य / OBC उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क है और बिहार राज्य में SC/ST/EBC/महिलाओं के लिए यह 50 रुपये है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 150 पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 3 मई है. उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 13 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए वहीं SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं तय किया गया है. पदों की जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वित्त विभाग के अंतर्गत लेखा परीक्षा निदेशालय में सहायक असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर 138 वैकेंसी निकाली है. बता दें कि 17 अप्रैल से आवेदन शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 15 मई 2021 है.
योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी या गणित सहित विषयों में से किसी एक में स्नातक, एमबीए (वित्त), सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस प्रमाण पत्र जरूरी है. उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
पंजाब शिक्षा विभाग ने 2392 पदों पर मास्टर कैडर के शिक्षकों की वैकेंसी निकाली है. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 अप्रैल से हो चुकी है और यह प्रक्रिया 1 मई तक जारी रहेगी. आयु सीमा 18 से 47 वर्ष तय की गई है. चयनित उम्मीदवरों को 10,300 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी. आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए यह 1000 रुपये तो आरक्षित वर्ग के लिए यह 500 रुपये निर्धारित किया गया है.
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड होना अनिवार्य है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
जनजातीय कार्य मंत्रालय ने देशभर के 17 राज्यों में 3479 पदों पर वैकेंसी निकाली है. बता दें कि आवेदन 1 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और 30 अप्रैल 2021 आवेदन की अंतिम तिथि है. इसके तहत एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में प्रिंसिपल के लिए 175 पदों पर, वाइस प्रिंसिपल के लिए 116 पदों पर, PGT टीचर के लिए 1244 पदों पर और TGT टीचर के लिए 1944 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tribal.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू होगा. परीक्षा जून के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
कर्नाटक राज्य पुलिस विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 402 पदों पर वैकेंसी निकली है. ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 05 मई है. कर्नाटक पीएसआई भर्ती 2021 के तहत पुलिस सब-इंस्पेक्टर (सिविल) के लिए 376 पद और पुलिस सब-इंस्पेक्टर (सिविल) के लिए 26 पद निर्धारित किए गए हैं. इस नौकरी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है.
GM और 2A, 2B, 3A, 3B वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और SC/ST/Cat-01 वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये तय किया गया है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने स्टाफ नर्स, जूनियर इंजीनियर (JE) और फार्मासिस्ट समेत 379 पदों पर वैकेंसी निकाली है. 10 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 9 मई तक जारी रहेगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 45 वर्ष की आयु तय की गई है.
पदों का विवरण और आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.