Government Jobs, Sarkari Naukri 2021: दिल्ली जल बोर्ड ने सीनियर फेलो, फेलो और एसोसिएट फेलो के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 30 है. इन पदों पर आवेदन नोटिफिकेशन के जारी होने के 45 दिनों के अंदर करना होगा. अधिक जानकारी के लिए delhijalboard.nic.in पर जा सकते हैं.
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर फेलो के रिक्त पदों की कुल संख्या 5 है, फेलो के कुल 10 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी. वहीं एसोसिएट फेलो पदों के रिक्त पदों की संख्या 15 है. सीनियर फेलो के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 2 लाख रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी. फेलो के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 1,25 लाख रुपए महीने की सैलरी दी जाएगी. एसोसिएट फेलो के पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 75 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी.
सीनियर फेलो के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट और 3 साल का अनुभव होना चाहिए, फेलो के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट एवं 3 साल का अनुभव होना चाहिए. एसोसिएट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट delhijalboard.nic.in पर दिए गये फॉर्म को भर कर djbact1@gmail.com पर भेजना होगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें