India Post GDS Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती महाराष्ट्र और बिहार पोस्टल डाक सर्कल ने जारी की है. उम्मीदवारों का चयन ब्रांच मास्टर, ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों पर किया जाएगा. दोनो राज्यों के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. योग्यताएं और अन्य नियम दोनो सर्कल के लिए समान हैं.
जारी पदों का विवरण
बिहार पोस्टल डाक सर्कल: 1940 पद
महाराष्ट्र पोस्टल डाक सर्कल: 2428 पद
कुल: 4368 पद
India Post GDS Recruitment 2021: जरूरी डेट्स
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट: 27 अप्रैल 2021
अप्लाई करने की लास्ट डेट: 26 मई 2021
आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट है. इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में कक्षा 10 पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. स्थानीय भाषा की जानकारी अनिवार्य है. कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी भी जरूरी है जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है. केवल 10वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट तैयार होगी और अन्य हॉयर एजुकेशन सर्टिफिकेट का वेटेज नहीं दिया जाएगा. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरी के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें