सरकारी नौकरी की अच्छा रखने वाले नौजवानों के पास सुनहरा मौका है. कई सरकारी विभागों में नौकरियां निकली हैं.आपके हाथ से कोई मौका छूट ना जाए, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कई विभागों में निकली सरकारी नौकरियों की जानकारी. यहां हम आपको आवेदन की आखिरी तारीख और वेबसाइट का लिंक सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे. साथ ही सरकारी रिजल्ट (Sarkari Result) से जुड़ी अपडेट भी आपको मिलेगी.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) मंगलगिरी, आंध्र प्रदेश ने अपने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 3 मई से शुरु हुई थी और इसे ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तारीख 16 मई है.
नोटिफिकेशन पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
ऑयल इंडिया ने ड्रिलिंग हेडमैन, ड्रिलिंग रिगमैन, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, केमिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रीशियन, ड्रिलिंग टॉपमैन, असिस्टेंट मैकेनिक और गैस लॉगर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार oil-india.com पर 24 मई 2021 से 22 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway), ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सबसे पहले तो बता दें कि ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. SER ने स्टाफ नर्स समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं. सबसे पहले बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई, 2021 है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीसीएस) ने मेडिकल अधिकारी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आयोग ने विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी और सामान्य चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. बीटीएससी बिहार एमओ भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर 04 मई 2021 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई 2021 है.
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर- I, ट्रेनी ऑफिसर- I और प्रोजेक्ट ऑफिसर- I पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 19 मई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर विजिट कर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway), ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. SER ने स्टाफ नर्स समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें कि ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2021 है.