DRDO Apprentice 2022 Posts: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2022 है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के रिक्त पदों की कुल संख्या 8 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 9 पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाएगा. रिक्त पदों की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर चयनित कैंडिडेट को स्टाइपेंड के रूप में 9000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा. शैक्षिक योग्यता और स्टाइपेंड की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना होगा.
उम्मीदवारों का चयन उनके डिग्री/डिप्लोमा अंकों के आधार पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें इस बारे में पत्र/ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 3 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें