Sarkari Naukri 2022: स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा ने मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की आधिकारिक साइट haryanahealth.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2022 है.
रिक्त पदों का विवरण:
उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या किसी संस्थान से मेडिसिन और सर्जरी में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है. हरियाणा के ईडब्ल्यूएस श्रेणी और एससी/बीसी-ए, बी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है. मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट haryanahealth.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2022 है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें