scorecardresearch
 

Sarkari Naukri 2022: BARC में नौकरी का मौका, 78 हजार तक सैलरी

Sarkari Naukri 2022: भारतीय परमाणु अनुसंधान केंद्र ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यहां पढ़िए आवेदन से जुड़ी बाकी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
BARC Recruitment 2022
BARC Recruitment 2022

BARC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. भारतीय परमाणु अनुसंधान केंद्र ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई है. 

Advertisement

BARC Recruitment 2022: पदों का विवरण
भारतीय परमाणु अनुसंधान केंद्र के रेडिएशन मेडिसिन रिसर्च सेंटर में कुल 51 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-ई (न्यूक्लियर मेडिसिन), मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (न्यूक्लियर मेडिसिन), मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (जनरल मेडिसिन), चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (ईएनटी सर्जन), चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (रेडियोलोजी), चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (अस्पताल प्रशासक), चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (बाल रोग विशेषज्ञ), चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (पशु शल्यचिकित्सक), चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (सामान्य ड्यूटी / हताहत मेडिकल अधिकारी ), तकनीकी अधिकारी-सी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 

BARC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गईं हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

BARC Recruitment 2022: आयु
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए. 

Advertisement

BARC Recruitment 2022: सैलरी तथा भत्ते
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-ई (न्यूक्लियर मेडिसिन)- 78800 रुपये प्रति महीना
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (न्यूक्लियर मेडिसिन)- 67700 रुपये प्रति महीना
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (जनरल मेडिसिन)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (ईएनटी सर्जन)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (रेडियोलोजी)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (अस्पताल प्रशासक)-67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (बाल रोग विशेषज्ञ)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (पशु शल्यचिकित्सक)- 56100 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (सामान्य ड्यूटी / हताहत मेडिकल अधिकारी )-56100 रुपये प्रति महीना
तकनीकी अधिकारी-सी-56100 रुपये प्रति महीना
उम्मीदवारों को पदानुसार सैलरी के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे. 

BARC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement