ITBP SI Recruitment 2022 Notification: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ओवरसियर ग्रुप बी अराजपत्रित (गैर मंत्रालय) की भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार इस भर्ती (ITBP SI Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई 2022 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.
आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2022 के माध्यम से कुल 37 पद भरे जाएंगे. इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 32 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 05 पद शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 तक होगी. एसआई पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
ITBP SI भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल्स
पुरुष - जनरल 07 पद, एससी - 05 पद, एसटी - 02 पद, ओबीसी - 15 पद और ईडब्यूएस - 03 पद (कुल 32 पद)
महिला - जनरल - 01 पद, एससी - 01 पद, और ओबीसी - 03 पद (कुल 05 पद)
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा पास होनी चाहिए या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें और ध्यान से पढ़ें.
वेतन (Pay Scale)
आईटीबीपी एसआई पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत हर महीने 25400 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक (पे-लेवल-6) वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम (DME) और रिव्यू मेडिकल एग्जाम (RME) के आधार पर किया जाएगा.
ITBP SI Recruitment 2022 Notification